Diwali Lantern
ब्रेकिंग

रिंगनोद – गणेश उत्सव के तहत आयोजित भारत माता की आरती का हुआ आयोजन, तेज बारिश के बीच सैकड़ो ग्रामीण हुए शामिल

रिंगनोद। रिंगनोद में 10 दिवसी गणेश उत्सव के अंतर्गत गुरुवार को विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश की आरती के साथ ही भारत माता की आरती का आयोजन हुआ। जिसमें सैकड़ो की संख्या में महिला, पुरुष एवं बच्चे तथा स्कूली बच्चे शामिल हुए। गुरुवार को सुबह से ही हो रही धुआंधार बारिश के बीच भी श्रद्धालुओं का गणेश उत्सव के तहत उत्साह कम नहीं हुआ।

बरसते पानी में रिंगनोद के राजा श्री गणेश की महाआरती बड़ी धूमधाम से की गई महाआरती में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग कार्यवाह अरविंद चौधरी, जिला संघ चालक बाबूलाल हामड एवं प्रांत सह धर्म जागरण प्रमुख ललीत कोठारीविशेष रूप से उपस्थित रहे। नगर के भारत माता मंदिर मोहल्ला के निवासी बप्पा गणेश की आरती में मशालों के साथ ढोल की थाप पर नाचते हुए शामिल हुए पश्चात भारत माता की आरती का आयोजन किया गया।

जिसमें सैकड़ो की तादाद में ग्रामीण जनों ने एक भव्य मंच पर भारत माता का चित्र सजाकर राष्ट्रीयता से ओतप्रोत माहौल में शिव शक्ति सुंदरकांड मंडल की संगीत मंडली ने भारत माता की आरती प्रस्तुत की। यह आरती खुले आसमान के नीचे बरसते पानी में की गई लेकिन ग्रामीण जनों का उत्साह काम नहीं रहा। लोग पानी में भी कई घंटे तक नाचते झूमते रहे। वही शुक्रवार को श्री गणपति अथर्वशीर्ष अभिषेक पंडित गिरिराज व्यास एवं पंडित विष्णु दत्त जोशी द्वारा संपन्न करवाया गया। जिसमे विभिन्न यजमान शामिल हुए।

Facebook
Twitter
WhatsApp

लेटेस्ट न्यूज़

Related Post

error: Content is protected !!