रिंगनोद। ग्राम करमदिया- मबड़ी में मिशन डी-4 दहेज, डिजे, दारू व धर्मान्तरण को लेकर ग्राम सभा का आयोजन हुआ। जिसमें दहेज कम एवं डीजे, दारू व धर्मान्तरण पर प्रतिबंध हेतु प्रस्ताव पारित किया गया है।
बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित पेसा जिला समन्वयक दिलीप मछार ने कहा दहेज, डीजे, दारू से समाज में अनेक प्रकार के फिजूल खर्च बढ़ रहें। जिससे समाज की आर्थिक स्थिति खराब हो रही है तथा युवा पीढ़ी शिक्षा से दुर हो रही है। समाज को संपन्न बनाना है तो अनावश्यक खर्च को बन्द करना होगा। कम खर्च से समाज की आर्थिक स्थिति ठीक होगी। तथा समाज धर्मान्तरण से भी बचाना है। हमें अपने पुर्वजों की संस्कृति परम्परा रिति रिवाज पर कायम रहना है।
बैठक सर्वसम्मति से उपस्थित महिला पुरुष द्वारा दहेज, डीजे, दारू व धर्मान्तरण पर प्रतिबंध लगाया गया है। बैठक में ग्राम तड़वी गंगु सिंगार, छोटु अमलियार, राजु कटारा सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहें।
















