रिंगनोद। समरस गांव रिंगनोद में 10 दिवसीय गणेश उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसके तहत कई धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा रहा है।
यहां पर प्रतिदिन नगर के विभिन्न मोहल्ले से सेकडो परिवारों एवं अतिथियों द्वारा रिंगनोद के राजा श्री गणेश की संगीत मय महाआरती की जा रही है। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नगर के साथ-साथ अन्य कई जगह के श्रद्धालु भाग लेकर पुण्यार्जन कर रहे हैं। सोमवार को बजरंग दल अखाड़े की नन्ही मुन्नी बालिकाओं द्वारा रोप मलखम एवं पिरामिड के विभिन्न आकर्षक करतब दिखाएं। वही बुधवार को देव झुलनी ग्यारस के अवसर पर राजा गणेश पंडाल में सामाजिक सद्भाव समिति एवं हिंदू उत्सव समिति द्वारा नगर के सात मंदिरों से निकलने वाले ढोल एवं पालकी में विराजित भगवान श्री कृष्णा की पूजन अर्चन कर शोभायात्रा में शामिल अखाड़ा के उस्तादो का साफा बांधकर स्वागत सामाजिक सद्भाव समिति के कार्यकर्ता द्वारा किया गया।
वही कल गुरुवार को नगर की प्रसिद्ध सामाजिक एवं राष्ट्रीयता से उत्प्रोत भारत माता की आरती का कार्यक्रम संपन्न होगा इसी के तहत संघ के शताब्दी वर्ष पर पांच परिवर्तन को लेकर उसे पर कार्य करने वाले समाज जनों का एवं परिवार जनों का सम्मान किया जाएगा तथा ग्राम गौरव वह प्रतिभा सम्मान का कार्यक्रम भी हिंदू उत्सव समीती द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी किया जाएगा।



















