रिंगनोद – केंद्रीय राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर ने छात्रवास का किया निरीक्षण, करंट लगने से मृत छात्रो के घर पहुंचकर व्यक्त की शोक संवेदना की व्यक्त, आर्थिक सहायता के चेक किए प्रदान

रिंगनोद। जनजाति सीनियर बालक छात्रावास में करंट लगने से दिनांक 25 सितंबर को करंट लगने से 2 छात्रों की मौत हो गई थी। इस मामले में छात्रावास का निरीक्षण करने तथा मृतक छात्रों के परिजनों से मिलने आज शनिवार को महिला एवं बाल विकास विभाग की केंद्रीय राज्यमंत्री व क्षेत्रीय सांसद सावित्रि ठाकुर पहुंची।

सबसे पहले केंद्रीय राज्यमंत्री ठाकुर ने रिंगनोद में छात्रावास का निरीक्षण किया तथा घटना स्थल को देखकर घटना के संबध में विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने छात्रावास की मूलभूत सुविधाओं के बारे में भी मौके पर मौजूद अधिकारियों से चर्चा की। छात्रावास का निरीक्षण करने के बाद राज्यमंत्री ठाकुर ग्राम भिलखेड़ी पहुंची। यहां मृत छात्र विकास पिता संग्राम के परिवार से चर्चा कर उन्हें ढाढस बंधाया। जिसके बाद केंद्रीय राज्यमंत्री ठाकुर ने ग्राम रंगपुरा पहुँचकर मृतक छात्र आकाश पिता शैतान के परिवार से मिलकर अपनी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि दुःख की घड़ी में सरकार आपके साथ है।

केंद्रीय राज्यमंत्री ठाकुर ने दोनों मृतक छात्रो के परिजनों को रेडक्रॉस से स्वीकृत आर्थिक सहायता निधि के एक-एक लाख रुपये के चेक प्रदान करते हुए कहा कि शासन से मिलने वाली राशि सीधे परिवार के खाते में आएगी तथा हर संभव मदद की जाएगी। रिंगनोद दौरे पर पहुंची केंद्रीय राज्यमंत्री ठाकुर ने कहा कि घटना को लेकर जांच कमेटी गठित की गई हैं, जो भी दोषी पाया जाएगा उन पर कठोर कार्रवाई होगी।

इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष सरदार सिंह मेडा, एसडीएम मेघा पँवार, तहसीलदार मुकेश बामनिया, भाजपा नेता नवीन बानिया, मंडल अध्यक्ष मदन चोयल, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि सुनील गामड़, ज्वाला सोलंकी, रामु भाबर सहित अन्य मौजूद रहे।

Facebook
Twitter
WhatsApp
[the_ad id="80502"]

लेटेस्ट न्यूज़

[the_ad id="80502"]

Related Post

error: Content is protected !!