रिंगनोद। धार एसपी मनोज कुमार सिंह बुधवार पुलिस चौकी रिंगनोद पहुंचे। यहां उन्होंने पुलिस चौकी का निरीक्षण कर अपराध समीक्षा बैठक ली। एसपी मनोज कुमार सिंह द्वारा समीक्षा बैठक में आगामी भगोरिया व होली पर्व शांति से संपन्न करवाने तथा पर्वो पर सुरक्षा व्यवस्था बेहतर बनाने और रात्रि में मजरों, टोलों सहित टांडा क्षेत्र में चोरी व अन्य वारदातों की रोकथाम हेतु पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए।
साथ ही एसपी सिंह ने विभिन्न बिंदुओं पर पुलिस अधिकारियों से चर्चा कर बदमाशों पर सख्त कार्रवाई कर अपराधों पर अंकुश लगाने की बात भी कही। इस दौरान सरदारपुर एसडीओपी विश्वदीपसिंह परिहार, रिंगनोद चौकी प्रभारी गुलाबसिंह भयडिया सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।