सरदारपुर – 432 आंगनवाड़ी केन्द्रो की कार्यकर्ताओ को दो चरणो में दिया जा रहा प्रशिक्षण

सरदारपुर। भारत सरकार द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्रो मे आने वाले नौनिहालो के पोषण के लिए महत्वाकांक्षी योजना कई वर्षों से संचालित की जा रही है। इसी को आगे बढ़ाते हुए अब पोषण के साथ शाला पूर्व शिक्षा पढ़ाई योजना शुरू की गई है। सरदारपुर तहसील की 432 आंगनवाड़ी केन्द्रो की कार्यकर्ताओ को 3 दिवसीय प्रशिक्षण दो चरणो मे मास्टर ट्रेनर द्वारा दिया जा रहा है।

महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी कमलसिंह निगवाल ने बताया कि 03 वर्ष के बच्चो के लिए प्रारंभिक बाल्यावस्था उद्‌दीपन बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा के सुदृढीकरण हेतु पोषण भी पढ़ाई कार्यक्रम शुरू किया गया है।इसके तहत 432 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ को 100-100 की बेच मे दो चरणो मे 03 दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। पोषण भी पढ़ाई भी कार्यक्रम आंगनवाड़ी एवं मिशन पोषण 02 के तहत एक कार्यक्रम है।

जिसके अन्तर्गत क्षमता संवर्धन के माध्यम से आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ के ईसीसीई पाठ्‌यक्रम और शैक्षणिक दृष्टिकोण की बुनियाद को विकसित करने के साथ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को शारीरिक विकास, संज्ञानात्मक सामाजिक भावनात्नक-नैतिक, सांस्कृतिक,कल्याणक और बुनियादी दक्षता एवं संख्यात्मकता मूल्यांकन मे वृद्धि कर स्वंय को तैयार करना है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मास्टर ट्रेनर से गम्भीरता से प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है।भारत सरकार की यह योजना नौनिहालो को बाल्यावस्था मे ही खेल खेल मे व गतिविधि आधारित शिक्षा मे मील का पत्थर साबित होकर शिक्षा के प्रायमरी स्तर को मजबूत करने मे कारगर होगी।

Facebook
Twitter
WhatsApp

यह भी पढ़ें I

error: Content is protected !!