सरदारपुर – ABVP द्वारा राजोद में युवा दिवस पर आयोजित करेगी विद्यालय स्तर प्रतियोगिता

सरदारपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद राजोद स्वामी विवेकानंद जयंती (युवा दिवस) के उपलक्ष्य में राजोद में तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता आयोजित करेगी। धार विभाग संयोजक गौरव साहू ने बताया कि विद्यार्थी परिषद विद्यार्थियों के हित के लिए व उनके सर्वागीण विकास के लिए अनेक प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करती है।

इस वर्ष अभाविप राजोद 10 जनवरी से 12 जनवरी तक तीन दिवसीय खेल महोत्सव में कबड्डी व क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित करेगी। जिसकी एंट्री फीस 300 रुपये रहेगी। कबड्डी व क्रिकेट दोनों प्रतियोगिता में अलग अलग पुरस्कार रहेंगे। जिसमें प्रथम पुरस्कार 2121 , द्वितीय पुरस्कार 1111 व तृतीय पुरस्कार 555 रुपये रहेगा। राजोद क्षेत्र के समस्त शासकीय व अशासकीय विद्यालयों की टीमें इसमें भाग लेंगी। इसको लेकर विद्यार्थियों में बेहद उत्साह है।

Facebook
Twitter
WhatsApp

यह भी पढ़ें I

error: Content is protected !!