सरदारपुर – अमझेरा पुलिस ने ‘ऑपरेशन मुस्कान’ अभियान के तहत बीते एक माह में गुम 12 किशोरियों को ढूंढकर परिजनों से मिलवाया, अभियान में जिले के पहले स्थान पर रहा अमझेरा थाना

सरदारपुर। अमझेरा थाना पुलिस ने बीते एक माह में ‘ऑपरेशन मुस्कान’ अभियान के तहत लापता 12 किशोरियों को ढूंढकर उनके परिजनों से मिलवाया है। जिसके चलते अमझेरा थाना ‘ऑपरेशन मुस्कान’ अभियान में धार जिले में पहले स्थान पर रहा है।

अमझेरा थाना प्रभारी रविंद्र बारिया ने बताया कि धार एसपी मनोज कुमार सिंह द्वारा गुम बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु विशेष अभियान ‘ऑपरेशन मुस्कान’ माह मई 2025 में चलाया गया तथा टीम गठित कर लगातार निर्देश दिए गए।

पुलिस टीम द्वारा एएसपी गीतेश कुमार गर्ग एवं सरदारपुर एसडीओपी विश्वदीपसिंह परिहार के मार्गदर्शन में मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों के साथ ही गुजरात राज्य के विभिन्न जिलो में जाकर अमझेरा थाना क्षेत्र से गुम कुल 12 किशोरियों को दस्तयाब कर उनके परिजनों से मिलवाया गया। ‘ऑपरेशन मुस्कान’ अभियान के तहत पुलिस थाना अमझेरा द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन कर धार जिले में प्रथम स्थान हासिल किया।

गुम बालिकाओं की दस्तयाबी में अमझेरा थाना प्रभारी रविंद्र बारिया के नेतृत्व में उनकी टीम में उप निरीक्षक तौसीफ अली, नरबद सिंह ठाकुर, प्रमोद चौहान, रमेश डामोर, जगदीशचंद्र निनामा, सहायक उपनिरीक्षक राकेश कुमार शुक्ला, जगदीश परिहार, मुकेश अलनसे, रामसिंह मुनिया, प्रधान आरक्षक शोभाराम कन्नौज, इश्वरसिह भूरिया, रामकृष्ण गामड़, कैलाश कटारा, आरक्षक राम गोपाल, अरुण परमार, राहुल चौहान, प्रवीण गोरे, महिला आरक्षक रिंकू परमार, पिंकी डुडवे तथा विजया परमार की भूमिका रही हैं।

Facebook
Twitter
WhatsApp

यह भी पढ़ें I

error: Content is protected !!