सरदारपुर – महाराव बख्तावर ट्राफी का हुआ समापन, पंचम गणेश उज्जैन ने जीती ट्राफी, केंद्रीय राज्यमंत्री ठाकुर ने कहा- खेलों को बढ़ावा देने के लिए हर सुविधाए प्रदान कि जाएगी

सरदारपुर-अमझेरा। खेलो को बढ़ावा देने के लिए हर सुविधाए प्रदान कि जाएगी जिससे ग्रामीण क्षेत्रों कि प्रतिभाए आगे आकर अपना और क्षेत्र का नाम रोशन करें उक्त बात केंद्रीय राज्य मंत्री महिला बाल विकास विभाग सावित्री ठाकुर ने पुलिस थाने के पिछे मैदान में आयोजित हुई महाराव बख्तावर ट्राफी के पुरस्कार वितरण मे कही। पूर्व केबिनेट मंत्री राजवर्धन सिह दत्तिगांव ने कहा कि हमारी सरकार खेलो को बढ़ावा देकर प्रतिभाओ को आगे ला रही है। अमझेरा में अमका- झमका माता मंदिर के आगे दो हेक्टर जमीन का आवंतन खेल मैदान के लिए हो चुका है, आगामी दिनों मे यहां भव्य स्टेडियम बनकर तैयार होगा। जिसमे क्रिकेट के साथ अन्य खेल गतिविधिया भी संचालित होगी।

कार्यक्रम मे इंदौर डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय लूनावत ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र मे इतने बड़े स्तर कि प्रतियोगिता होना सराहनीय है। ऐसी प्रतियोगिताओ से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ता है। आगामी दिनों मे यहां लेदर बाल का क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाए जिसमे हम सहयोग करेंगे। मंच पर जिला पंचायत अध्यक्ष सरदार मेडा, जिला पत्रकार संघ अध्यक्ष पंडित छोटू शास्त्री, जिला पंचायत सदस्य गायत्री पुरोहित, जनपद सदस्य नेहा दीक्षित, सरपंच मनु बाई मकवाना, एडवोकेट मुकेश केवल जी, जीतेन्द्र रघुवंशी, धुलजी रेवटिया आदि अन्य उपस्थित थे। स्वागत भाषण रवि पाठक, शुभम दीक्षित ने दिया। कार्यक्रम का संचालन अभिजीत पंडित एवं आभार प्रदर्शन नीलांबर शर्मा ने माना।

रोमांमचक मुकाबले मे पंचम गणेश उज्जैन बनी विजेता –
6 दिवसीय बख्तावर ट्राफी मे शुक्रवार को दो सेमीफाइनल और फाइनल मैच हुए जिसमे फाइनल मैच पंचम गणेश उज्जैन और आजम इलेवन आलोट के बिच हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए उज्जैन कि टीम ने निर्धारित 8 ओवर मे 109 रन बनाये लक्ष्य का पीछा करने उतरी आलोट कि टीम ने ताबड़तोड़ रन बनाये आखिरी ओवर मे जीत है लिए 19 रन बनाने थे। आलोट कि टीम 9 रनो से मैच हार गई। आखिरी ओवर मे दिलीप बिजवा ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया।

पुरस्कार वितरण मे सबसे पहले अतिथियों द्वारा नगर के पत्रकारों का प्रतिक चिन्ह देकर सम्मान किया जिसके बाद विजेता टीम पंचम गणेश उज्जैन को 121111 रुपये नगद एवं ट्राफी उपविजेता आजम इलेवन आलोट को 61111 रुपये पुनालाल मुनिया द्वारा एवं ट्राफी प्रदान कि गई। ट्राफी उपसरपंच अर्जुन मोहनिया द्वारा प्रदान कि गई। साथ हि बेस्ट बल्लेबाज, बेस्ट फिल्डर आदि पुरस्कार भी प्रदान किए गए।

Facebook
Twitter
WhatsApp

यह भी पढ़ें I

error: Content is protected !!