सरदारपुर – खेल परिसर मैदान पर पुलिस का बलवा ड्रिल परेड का हुआ आयोजन, आगामी त्यौहारों को देखते हुए पूरी की तैयारियां

सरदारपुर। खेल परिसर मैदान पर पुलिस बल द्वारा बलवा ड्रिल परेड का आयोजन किया गया। बलवा ड्रिल परेड में थाना सरदरपुर थाना, राजगढ़, थाना अमझेरा, थाना राजोद, चौकी रिंगनोद, चौकी तिरला, चौकी दसई, चौकी केशवी का संपूर्ण पुलिस बल उपस्थित रहा।

साथ ही सरदारपुर तहसील के सभी कोटवारों को भी बलवा ड्रिल परेड में शामिल किया गया पूरे अभ्यास के दौरान आगामी त्योहारों की तैयारी को पूर्ण किया गया। बलवा ड्रिल के अभ्यास आयोजन में रक्षित केंद्र धार से सूबेदार नितेश राठौर एवं अनुभाग के सभी थाना प्रभारी, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सरदारपुर सभी चौकी प्रभारी एवं तहसील क्षेत्र के कोटवार उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!