सरदारपुर। ग्राम बरमंडल की मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक से कुछ खाता धारकों की जमा पूंजी निकाले जाने का मामला सामने आया है। खातों से जमा पूंजी निकले की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में खाता धारक बैंक पहुंचे तथा बैंक मैनेजर सहित कमर्चारियो से सवाल-जवाब करने लगे। इस दौरान बैंक में हंगामा भी हुआ। मामले की जानकारी मिलते ही बैंक के रीजनल अधिकारियों की टीम समेत पुलिस मौके पर पहुंची। रीजन अधिकारियों की टीम द्वारा मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम बरमंडल में स्थित मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक से खाताधारक पवन पिता अमृतलाल के खाते से पांच लाख रुपये, मुकेश के खाते से तीन लाख रुपये निकाल लिए गए। साथ ही कई ग्राहकों के खाते से हजारों रुपये निकाले जाने की जानकारी खाताधारकों को मिली। दोपहर के समय खाता धारक बैंक पहुंचे तथा बैंक मैनेजेर सहित अन्य कमर्चारियो से सवाल-जवाब करने लगे। इस दौरान बैंक में हंगामा भी हुआ। इधर, मामले की जानकारी मिलते ही बैंक के रीजन अधिकारियों की टीम बैंक पहुंची तथा मामले को जांच में लिया है।

शाम के समय रीजन अधिकारियों की टीम बैंक के मुख्य गेट पर ताला लगा कर रवाना हो गई। हालांकि फिलहाल यह सामने नही आया है बैंक के कितने खातों से कुल कितनी राशि आहरण हुई है। इधर, बैंक के अधिकारी भी मामले कि जांच करने बाद ही कुछ बताने की बात कह रहे है।
राजोद थाना प्रभारी हिरू सिह रावत ने चर्चा में बताया कि बैंक में हंगामे की बात सामने आने पर पुलिस बल के साथ पहुंचे थे। मामले में अभी तक धोखाधड़ी या राशि आहरण को लेकर कोई आवेदन नही आया है। बैंक अधिकारियों द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
