सरदारपुर – ग्राम बोला के पटवारी पर काम के बदले अभद्र व्यवहार करने और रुपए मांगने का आरोप, भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

सरदारपुर। सरदारपुर तहसील के ग्राम बोला के पटवारी द्वारा ग्रामीणो को छोटे-छोटे काम के लिए परेशान किया जाता है तथा उनके साथ अभद्र और अपमानजनक व्यवहार होता है।छोटे-छोटे काम के लिए पटवारी हजारो रुपए की रिश्वत की मांग करता है। इससे ग्रामीणो मे आक्रोश व्याप्त है।

भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन सरदारपुर ने गुरुवार को तहसीलदार मुकेश बामनिया को सौपे ज्ञापन मे कहा कि ग्राम बोला के पटवारी उमेदसिंह खतेड़िया की रिश्वतखोरी और भष्ट्राचार से ग्रामीण अत्यधिक परेशान है। छोटे छोटे काम के बदले पटवारी ग्रामीणजन से हजारो रूपये की मांग करता है। रुपये नही देने पर पटवारी द्वारा अपशब्द कहकर अपमानित कर ग्रामीणो को काम से मना कर भगा देता है। पटवारी द्वारा फार्म पर हस्ताक्षर करने के, सीमांकन करने व मौका मुआयाना करने के बदले 5 हजार रूपये की मांग की जाती है। बिना पैसे के कोई कार्य नही किया जाता है। पटवारी की कार्यप्रणाली से नाराज होकर ग्रामीणो ने कलेक्टर को 5 फरवरी को आवेदन दिया था। इसके बावजूद कलेक्टर द्वारा कोई कार्यवाही नही की गई है।


ज्ञापन में मांग की गई कि प्रशासन द्वारा यदि पटवारी पर अतिशीघ्र कार्यवाही नही की गई तो ग्रामीण हड़ताल कर कार्यालय का घेराव करने पर बाध्य होगे। इस दौरान भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के महेश कुमावत, घनश्याम, भरत, बलराम, अरविन्द जाट, अभिषेक, मोहित, बबलू, खेमराज सहित अन्य मौजूद रहें।

Facebook
Twitter
WhatsApp

लेटेस्ट न्यूज़

Related Post

error: Content is protected !!