सरदारपुर – महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष को बनाया BJP का सदस्य, कार्रवाई हेतु SDOP को दिया आवेदन

सरदारपुर। ग्राम लाबरिया निवासी महिला जिला कांग्रेस अध्यक्ष मैना मारू को भाजपा सदस्यता अभियान के तहत मोबाइल नम्बर से सदस्य बना दिया गया। इसको लेकर महिला जिला कांग्रेस अध्यक्ष मैना मारू ने सरदारपुर में एसडीओपी आशुतोष पटेल को एक शिकायती आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की गई है।

महिला जिला कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा एसडीओपी को दिए गए आवेदन में बताया कि मैं कांग्रेस पार्टी की निष्ठावान कार्यकर्ता हूं। इसलिए मैंने भाजपा सदस्यता अभियान के लिए कोई भी मिस कॉल नहीं दिया। किंतु मेरे मोबाईल नंबर पर बुधबार 16 अक्टूबर को टेक्स्ट मैसेज आया। जिसमें लिखा कि “बधाई हो आपकी भाजपा सदस्य संख्या 7001412239 यह है। कृपया अपना सदस्यता कार्ड बनाने के लिए क्लिक करे।”

महिला जिला कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा आवेदन में मांग की गई कि जिस किसी व्यक्ति ने शरारत करके मुझे भाजपा की सदस्य बनाने का फर्जी तरीके से मैसेज किया गया है उसके विरुद्ध कार्यवाही की जाए।

Facebook
Twitter
WhatsApp
[the_ad id="80502"]

लेटेस्ट न्यूज़

[the_ad id="80502"]

Related Post

error: Content is protected !!