ब्रेकिंग

सरदारपुर – न्यायालय परिसर में स्थानांतरित न्यायाधीशो को अभिभाषक संघ ने समारोह पूर्वक विदाई दी

इस अवसर पर कार्यक्रम आयोजित हुआ

सरदारपुर। न्यायालय न्यायाधीश निरंजन कुमार पांचाल, श्रीराम अवतार पटेल, भूपेंद्र यादव, आकांक्षा यादव का अन्यत्र स्थानांतरण होने पर सरदारपुर अभिभाषक संघ द्वारा समारोह पूर्वक विदाई दी गई। अभिभाषक संघ सरदारपुर द्वारा न्यायाधीशगणो को शाल व श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। इस दौरान स्थानांतरित न्यायाधीशो ने बारी-बारी से संबोधित करते हुए अपने अपने विचार व्यक्त किए और सरदारपुर बार (अभिभाषक संघ) की प्रशंसा करते हुए कहा कि हमारे कार्यकाल में हमने विभिन्न न्यायालयों में हमने कार्य किया लेकिन सरदारपुर जैसा बार हमने नहीं देखा। बार और बेंच के सौहार्दपूर्ण संबंध से 3 वर्ष का कार्य करते हुए समय कब व्यतीत हो गया हमें पता ही नहीं चला।

इस अवसर पर अभिभाषक संघ अध्यक्ष कमल किशोर वैष्णव, सचिव दिलीप सिंह भदोरिया, सहायक सचिव ईश्वर लाल पाटीदार ने भी अपने विचार व्यक्त किये। बिदाई समारोह में अभिभाषक दिग्विजय सिंह राठौर, आजाद अली, संजय सिंह रघुवंशी, अमृतलाल सिसोदिया, दिनेश पाटीदार, सचिन बैरागी, विवेक बैरागी, नितिन शर्मा, विकास वैष्णव, प्रवीण शर्मा, दिलीप वसुनिया हरिराम मुनिया, अनिल पांडे आदि अभिभाषकगण उपस्थित थे। संचालन प्रवीण शर्मा ने किया तथा आभार ईश्वर लाल पाटिदार ने माना।

Facebook
Twitter
WhatsApp

लेटेस्ट न्यूज़

Related Post

error: Content is protected !!