सरदारपुर की फुटबॉल खिलाड़ी ज्योति ने पाकिस्तान के खिलाफ किया अपना पहला इंटरनेशनल गोल, भारत ने हासिल की जीत

सरदारपुर। सरदारपुर नगर की उभरती हुई फुटबॉल खिलाड़ी ज्योति चौहान ने भारतीय टीम के लिये कल अपना पहला गोल किया है। नेपाल में खेली जा रही सैफ फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए ज्योति चौहान का चयन भारतीय टीम मे हुआ था।

कल प्रतियोगिता के पहले मैच में भारतीय महिला फुटबाल टीम का मुकाबला अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से था। भारतीय खिलाड़ियों ने इस मुकाबले मे पाकिस्तान को 5-2 से शिकस्त दी।

ज्योति के कोच शैलेन्द्र पाल ने चर्चा के दौरान बताया की प्रतियोगिता में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर रही सरदारपुर की ज्योति चौहान को सेकंड हाफ में मैदान मे उतारा था। मैदान मे उतरते ही ज्योति ने विरोधी खिलाड़ियों को छकाते हुए गोल किया।

ज्योति चौहान का यह पहला इंटरनेशनल गोल था। भारत का अगला मुकाबला 23 अक्टूबर को बांग्लादेश से होगा। वही 30 अक्टूबर को प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला खेला जायेगा।

Facebook
Twitter
WhatsApp

यह भी पढ़ें I

error: Content is protected !!