सरदारपुर। क्षेत्र में गणेश विसर्जन हेतु पुलिस एवं प्रशासन, नगर परिषद एवं पीडब्ल्यूडी द्वारा पर्याप्त व्यवस्थाएं की गई है। सरदारपुर अनुभाग क्षेत्र में प्रशासन द्वारा पांच विसर्जन कुंड बनाए गए हैं। जहां गणेश प्रतिमाओं को विसर्जित किया जाएगा। विसर्जन कुंड हेतु पर्याप्त प्रकाश एवं बैरीकेडिंग की व्यवस्था भी प्रशासन द्वारा की गई है।
सरदारपुर एसडीएम मेघा पंवार ने बताया कि क्षेत्र के लोगो से अपील की जा ही है कि वे गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन प्रशासन द्वारा बनाए गए विसर्जन कुंडों में ह करें, साथ ही विसर्जन के समय छोटे बच्चों को विसर्जन कुंडों एवं जलाशयों से दूर रखें। विसर्जन के उपरांत मूर्ति अवशेषों के उचित रूप से गरिमापूर्ण निस्तारण की भी व्यवस्था की गई है।
वही सरदारपुर एसडीओपी आशुतोष पटेल ने बताया कि सरदारपुर अनुभाग में 5 स्थानों पर विसर्जन कुंड बनाए गए है। सरदारपुर में माही नदी शनि मंदिर के सामने तथा भोपावर रोड पुरानी पुलिया माही नदी पर, ग्राम नरसिंहदेवला में, राजगढ़ में स्मृति वन वेयर हाउस के पास तथा ग्राम लाबरिया में डैम के पास विसर्जन कुंड बनाए गए है। जहां बेरिकेड्स भी लगाए गए है।