सरदारपुर में गणेश उत्सव को लेकर तैयारिया जारी, बस स्टैंड पर होगा भव्य आयोजन

सरदारपुर। नगर मे विघ्नहर्ता भगवान गणेश के आगमन को लेकर तैयारिया जारी है बस स्टैण्ड पर देश प्रेमी मित्र मण्डल द्वारा निरंतर पांचवे वर्ष भी भव्य गणेश उत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिसके भव्य पांडाल की तैयारियां जारी है।

गणेश चतुर्थी पर रात्रि 8 बजे गणेश स्थापना की जाएगी। दिनांक 8 सितंबर से रात्रिकालिन प्लास्टिक बाल क्रिकेट स्पर्धा प्रारंभ होगी जिसमे प्रथम पुरूस्कार 7000 रूपये, द्वितीय पुरूस्कार 4000 रूपये एवं इन्ट्री फीस 600 रूपये रखी गई है। गणेश उत्सव मे महाआरती 13 सितंबर को उतारी जाएगी एवं 14 सितंबर को डोल ग्यारस पर विशाल चल समारोह नगर मे निकाला जाएगा जिसमे सरदारपुर नगर मे पहली बार पुनेरी नासिक ढोल (महाराष्ट्र) द्वारा अपनी प्रस्तुती दी जाएगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!