सरदारपुर। एसडीएम कार्यालय के सभाकक्ष में मंगलवार से ब्लॉक स्तरीय जन सुनवाई का आयोजन प्रारंभ हुआ। जन सुनवाई में सरदारपुर एसडीएम आशा परमार, तहसीलदार मुकेश बामनिया ने आवेदकों की समस्या को सुना।
मंगलवार को हुई जन सुनवाई में कुल 16 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें अतिक्रमण हटाने, जमीनी विवाद, नगरीय क्षेत्र की समस्या सहित अन्य समस्या सम्बंधित आवेदन प्राप्त हुए। जिस पर एसडीएम ने आवेदकों की समस्याओं को सुनकर संबधित विभाग को निराकरण का निर्देश दिए। जन सुनवाई में सभी विभागों के प्रमुख मौजूद रहे।
सरदारपुर एसडीएम आशा परमार ने बताया कि सरदारपुर में एसडीएम कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर के निर्देश पर ब्लॉक स्तरीय जन सुनवाई प्रारंभ की गई है। अब प्रति मंगलवार को प्रातः 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक जन सुनवाई होगी। जिसमें आवेदको की समस्याओं को सुना जाएगा।