सरदारपुर। सरदारपुर में पुराने राजमार्ग स्थित माही नदी तट पर नगर परिषद द्वारा गणेश प्रतिमा विसर्जन के लिए बनाए गए कुंड को लेकर सोशल मीडिया पर शनिवार को वीडियो वायरल होते ही श्रद्धालुओं का आक्रोश सामने आया। लोग इसको लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रिया करते हुए नजर आए।
दरअसल यहां सरदारपुर समेत आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों से विसर्जन के लिए लाई गई गणेश एवं माताजी की प्रतिमाएं कुंड में विसर्जन की गई थी। लेकिन नगर परिषद की लापरवाही से कुण्ड में पानी नहीं होने से विसर्जित प्रतिमाएं खंडित अवस्था में पड़ी दिखाई दी। इसका वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वैसे ही लोग आक्रोशित हो गए।
पर्यावरण संरक्षण के तहत बनाया था कुंड –
गणेश चतुर्थी पर विराजित की जाने वाली गणेश प्रतिमाओ व नवरात्रि पर विराजीत की जाने वाली माताजी की प्रतिमाओं को विसर्जित करने के लिए नगर परिषद सरदारपुर ने पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए माही नदी के तट के पास विसर्जन कुंड का निर्माण कराया था। यहां हजारों श्रद्धालुओं ने अपनी आस्था के साथ यहां गणेश प्रतिमाओं को विसर्जित किया था। लेकिन शनिवार को यहां विसर्जन कुंड का नजारा चौंकाने वाला था। कुंड में पर्याप्त पानी नहीं होने या कुंड के निर्माण में तकनीकी खामी के कारण, अधिकांश प्रतिमाएं पूरी तरह से विसर्जित नहीं हुईं और खंडित होकर जलकुंभी व मिट्टी में पड़ी दिखाई दी।
वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल –
प्रतिमाओं की स्थिति के बारे में श्रद्धालुओं को पता लगा तो वे माही तट पहुंचे। यहां खंडित प्रतिमाओं को देखकर उनका आक्रोश फूट पड़ा। उन्होंने तत्काल कुंड में पड़ी खंडित प्रतिमाओं का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर प्रसारित कर दिया। वीडियो वायरल होते ही प्रशासन की व्यवस्थाओं पर सवाल उठने लगे औ लोगों ने नगर परिषद एवं प्रशासन के प्रति गहरी नाराजगी व्यक्त की।
कार्यवाही की उठी मांग –
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही आक्रोश गहराता गया। लोगो का कहना है कि धार्मिक आस्था के इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए प्रशासन को उचित व्यवस्था करनी चाहिए थी। साथ ही इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में इस तरह से धार्मिक भावनाओं को ठेस न पहुंचे।

ताबड़तोड़ कर दी कार्यवाही –
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही शनिवार दोपहर में नगर परिषद के अधिकारी नींद से जागे और ताबड़तोड़ कुण्ड में मिट्टी डाल कर बंद किया गया। वही इस संबंध में नगर परिषद सीएमओ यशवंत शुक्ला से संपर्क करना चाहा। लेकिन उनसे संपर्क नही हो सका।



















