सरदारपुर। भारतीय किसान संघ मालवा प्रांत द्वारा किसानों की विभिन्न मांगों एवं समस्याओ को लेकर सरदारपुर में एसडीएम कार्यालय पर तहसीलदार मुकेश बामनिया को मुख्यमंत्री के नाम 2 अलग-अलग ज्ञापन सौपे गए। पहले ज्ञापन में भारतीय किसान संघ द्वारा आवश्यकता विहीन अनियंत्रित भूमि अधिग्रहण का विरोध करते हुए भूमि अधिग्रहण की प्रकिया अधिनियम 2013 के मूल स्वरूप अनुसार की जाने सहित विभिन्न मांगे रखी गई।
वही दूसरे ज्ञापन में क्षेत्रीय खेती किसानी की समस्या से अवगत करवाते हुए घोड़ा रोज की समस्या के निजात दिलाने, खरीब फसलों के बीमे की मुआवजा राशि देने, 1 मार्च से समर्थन मूल्य पर गेंहू की खरीदी शुरू करने, आदिम जाति सेवा सहकारी बैंकों की वसूली 31 मार्च से बढ़ाकर 31 अप्रैल करने, कालीकराय डेम का नहर द्वारा दिया जा रहे पानी का गेट नम्बर 5 व 6 बंद किया गया जिसे तत्काल चालू करने, ग्राम गुमानपुरा में गेहूं उपार्जन केंद्र खोलने तथा मंडी में किसानों द्वारा गेंहू बेचने पर समर्थन मूल्य की राशि बोनस के रूप में देने की मांग की गई।
ज्ञापन का वाचन भारतीय किसान संघ के तहसील अध्यक्ष दिनेश पाटीदार ने किया। इस दौरान किसान संघ के जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह राठौड़, जिला कोषाध्यक्ष राधेश्याम बड़गोता, तहसील मंत्री रूपचंद कुमावत, जगदीश नागौरा, शंकरलाल हामड़, छगनलाल चौहान, कन्हैयालाल धनेरिया, हेमा भायल, हेमंत शर्मा, प्रकाश कुशवाह, बाबूलाल, मांगीलाल सहित अनेक किसान मौजूद रहे।