सरदारपुर – गेंहू तुलावटी केंद्र राजगढ़ आदिम जाति सेवा समिति के प्रबंधक पर धांधली का आरोप, भारतीय किसान संघ ने SDM को सौपा ज्ञापन

सरदारपुर। राजगढ़ में गेंहू तुलावटी केंद्र आदिम जाति सेवा समिति के प्रबंधक पर धांधली का आरोप लगाते हुए भारतीय किसान संघ द्वारा सरदारपुर में एसडीएम कार्यालय पर एसडीएम आशा परमार को ज्ञापन सौपा।

भारतीय किसान संघ द्वारा सौपे गए ज्ञापन में बताया कि आदिम जाति सेवा समिति राजगढ़ गेहूँ तुलावटी केन्द्र पर प्रबंधक द्वारा किसानो को बहुत अधिक संख्या में बुलाकर 3 से 4 दिन तक ट्रेक्टर को खड़ा रखवाते है। जिससे किसानो को ट्रेक्टर का भाडा 4 से 5 हजार रूपये लग रहा है। तथा माल-चेकिंग का टोकन पहले न लगाते हुए आखरी दिन टोकन लगाते हुए गेहू काटे पर तुलवाने जाते तब माल को रिजेक्ट किया जाता है। तथा अच्छे माल को भी रिजेक्ट कर देते है। जिससे किसानो का भाडा व ट्राली-भराई की मजदुरी कि बडी हानि किसान भुगत रहे है। साथ ही फटी व खराब पल्ली बिछी रहती है जिससे किसानो का गेहू फटी पल्ली के अन्दर घूस जाता है तथा 10 से 15 किलो प्रति किसान गेंहू ले लिया जाता है। वही हमालो द्वारा प्रति किसान से 100 व 200 रूपये लिये जा रहे है लेकिन प्रबंधक कुछ नहीं बोलते है।

ज्ञापन में किसान संघ ने कहा कि कार्रवाई नही हुई तो धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान भारतीय किसान संघ तहसील अध्यक्ष दिनेश पाटिदार, मंत्री रूपचंद कुमावत, जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह राठोड़, भारतसिंह पटेल, कन्हैयालाल धनेरिया, श्याम राठौड़ सहित अन्य मौजूद रहें।

Facebook
Twitter
WhatsApp

यह भी पढ़ें I

error: Content is protected !!