सरदारपुर – भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) ने कृषि विपणन राष्ट्रीय नीति ढांचा की प्रतियां जलाकर विरोध प्रदर्शन किया, मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौपा ज्ञापन

सरदारपुर। भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) द्वारा सरदारपुर में तहसील कार्यालय पर कृषि विपणन (बाजार) राष्ट्रीय नीति ढांचा की प्रतियां जलाकर विरोध प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम सरदारपुर एसडीएम आशा परमार को ज्ञापन सौपा।


भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) द्वारा सौपे गए ज्ञापन में बताया कि समय-समय पर किसानों की मांगो को लेकर ज्ञापन दिये गये परंतु शासन प्रशासन के द्वारा किसी प्रकार कि मांग को पुरा नहीं किया जिससे आक्रोशित होकर 16 जनवरी को 12 बजे सरदारपुर तहसील के ग्राम धुलेट में भारतीय किसान युनियम के नेतृत्व में चक्का जाम करेंगे।

भारतिय किसान यूनियन (टिकैत) के कार्यकारी जिलाध्यक्ष राकेश सोलंकी ने कहा कि शासन द्वारा कृषि विपणन नीति जो बनाई गई हैं वह तीन काले कानूनों की प्रतिलिपि हैं। उन्होने कहा कि हमने कई बार किसानों की समस्याओ को लेकर ज्ञापन दिए लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। अब हम 16 जनवरी को धुलेट में चक्काजाम करेंगे।

ज्ञापन व प्रदर्शन के दौरान भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के कानूनी सलाहकर सुमित चौहान, तहसील अध्यक्ष रवि जाट, तहसील उपाध्यक्ष सुरेंद्र ठाकुर, समंदर सिंह बिलवाल, दिनेश राठौड़, प्रेमसिंह ठाकुर, लक्ष्मण चोयल, संजय सहित अन्य मौजूद रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!