सरदारपुर। विधायक प्रताप ग्रेवाल द्वारा शुक्रवार को भी सरदारपुर नगर के वार्ड क्रमांक 3 एवं 4 मे भ्रमण कर रहवासियो से जनसंवाद किया। इस दौरान नगर परिषद की लापरवाही भी सामने आई हैं।
विधायक ग्रेवाल के भ्रमण के दौरान वार्ड 3 मे उंकारलाल यादव, हीरामणी यादव एवं पप्पु यादव द्वारा नल मे कचरा युक्त पानी आने की समस्या बताई। जिस पर विधायक ग्रेवाल द्वारा सीएमओ यशवंत शुक्ला कोे जल प्रदाय व्यवस्था मे सुधार करने के निर्देश दिए।
राशन वितरण दुकान प्रांरभ करने कि मांग –
रहवासियो द्वारा वार्ड 1 से 9 तक के रहवासियो के लिए नई राशन वितरण दुकान प्रारंभ करने की मांग विधायक से की गई। जिस पर विधायक प्रताप ग्रेवाल द्वारा खाद्य अधिकारी बीएल मिनारे को निर्देशित किया। वही विधायक द्वारा भ्रमण के दौरान वार्ड 2 एवं 4 मे स्वीकृत रोड निर्माण कार्य को शीघ्र ही प्रारंभ करने के निर्देश दिये। भ्रमण के दौरान वार्डो मे नाली निर्माण प्रमुख समस्या रही जिसके निर्माण के लिए प्राकलन तैयार करने के निर्देश विधायक ने उपयंत्री कविता जमरे को दिए गए।

नगर कांग्रेस अध्यक्ष ने की ट्युबवेल खनन की मांग –
विधायक ग्रेवाल के नगर भ्रमण के दौरान नगर कांग्रेस अध्यक्ष बलराम यादव द्वारा वार्ड क्रमांक 3 मे शिव मंदिर के पास ट्युबवेल खनन की मांग रखी गई जिस पर विधायक ग्रेवाल द्वारा आगामी समय मे ट्युबवेल खनन करवाने की बात कही। इस दौरान नगर परिषद अध्यक्ष मिनाक्षी अर्पित ग्रेवाल, नगर कांग्रेस अध्यक्ष बलराम यादव, पार्षद संजय जायसवाल, रेशमा परवेज लोदी, भावना सावन भैरवे, बबलु सोनेर, पार्षद प्रतिनिधी भगवती यादव, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एसडीओ श्रीमंता डोंगरादिवे, विद्युत विभाग के कनिष्ठ यंत्री अनिल अमोदे, पूर्व पार्षद अनिल गोखले, युवक कांग्रेस शहर अध्यक्ष विक्की यादव, तुषार गौराना, सरदारपुर हल्का पटवारी सतीश पहाडिया, आंगनवाडी कार्यकर्ता आदि उपस्थित रहे।
विधायक कार्यालय के विष्णु चौधरी ने बताया कि नगर के शेष वार्डो का भ्रमण 16 जनवरी के बाद किया जाएगा।

















