सरदारपुर। परशुराम कल्याण बोर्ड भोपाल मध्य प्रदेश शासन के अध्यक्ष विष्णु राजौरिया द्वारा तहसील प्रभारी की घोषणा की गई है। जिसमें सरदारपुर तहसील के कौशिक व्यास को परशुराम कल्याण बोर्ड तहत तहसील प्रभारी बनाया गया। कौशिक सामाजिक कार्यकमो व आयोजनो में शासन प्रशान के साथ सहभागिता में समन्वय करेंगे। कौशिक की नियुक्ति पर उनके शुभ चिंतकों ने बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।


















