सरदारपुर। तहसील के ग्रामीण अंचलो में पवन चक्की कंपनी के मनमानी के खिलाफ ग्रामीणो ने मोर्चा खोलकर एसडीएम को आवेदन सौपकर कंपनी की मनमानी पर रोक लगाने के साथ जांच की मांग की है। ग्राम पंचायत भोपावर के उपसरपंच हेमंत दांगी के नेतृत्व मे राहुल शर्मा बडोदिया, भागीरथ पाटीदार, नारायण पाटीदार तथा शंकर पाटीदार ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर पवन चक्की कंपनी के द्वारा शासकीय विभागो से अनुमति प्राप्त किए बिना शासकीय संपत्तियों को एवं हरे भरे पेड़ो को हानि पहुंचाए जाने को लेकर ज्ञापन सौपकर उचित कार्यवाही की मांग की है।
ज्ञापन बताया की पवन चक्की कंपनी ने ग्राम पंचायत बिछिया द्वारा निर्मित तालाब की पाल तोड़कर सड़क निर्माण किया है। जिससे शासन की लाखो रुपए की संपत्ति को हानि पहुंची है। इससे किसानो को सिंचित भूमि मे सिंचाई व मवेशियो के पानी पीने का बड़ा संकट खड़ा हो गया है। वही ग्राम पंचायत फूलगावड़ी द्वारा मनेरगा योजना मे फूलगावड़ी से बड़वेली तक सड़क बनाई गई है। पवन चक्की कम्पनी ने ग्राम पंचायत की बिना अनुमति के इस सड़क का चौड़ीकरण करते हुए किसानो की सिंचाई नहर को बंद कर दिया गया है। वही सड़क के दोनो किनारे पर लगे पेड़ो को काट दिया गया है। इससे शासकीय संपत्ति को नुकसान और पर्यावरण की स्वच्छता को भारी हानि पहुंचाई गई है।
पवन चक्की के बड़े बड़े ट्रालो मे सामग्री भरकर ग्रामीण क्षेत्रो की पक्की सड़क सरदारपुर भोपावर व सरदारपुर रिंगनोद सड़क से ले जाए जाने से सड़के जीर्ण शीर्ण हो चुकी है। इससे भी शासन की सम्पत्ति को भारी हानि पहुंची है। ज्ञापन में सूक्ष्मता से जांच करवाते हुए शासकीय संपत्ति को हानि पहुंचाने वाली पवन चक्की के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करते हुए शासन को हुई हानि की वसूली पवन चक्की कंपनी से करने की मांग की गई। ग्रामीणों ने कहा की इस मामले की जब भी जांच की जाए। इसकी सूचना उन्हे दी जाए ताकि वै मौके पर उपस्थित होकर जांच दल के समक्ष तथ्य और प्रमाण रख सकें।
वही इस मामले में सरदारपुर एसडीएम मेघा पँवार ने कहा कि ग्रामीणो से प्राप्त ज्ञापन के बाद तहसीलदार को जांच के लिये निर्देश दीए गये है। पटवारी से भी रिपोर्ट बुलाई गई है। यदि जांच मे कुछ गलत हुआ है तो कार्यवाही की जाएगी।