अब बेटियों को परेशान करने वालो की खैर नही : सरदारपुर SDOP ने अपने कार्यालय में लगाई ‘बेटी की पेटी’, कहा- बेटियां अपने साथ होने वाली घटना को बर्दाश्त ना करें, शिकायत मिलते ही होगी कार्रवाई

सरदारपुर। बेटियों की सुरक्षा को लेकर सरदारपुर एसडीओपी विश्वदीपसिंह परिहार ने एक नई पहल शुरू की हैं। अब स्कूल आने-जाने वाली बालिकाओं तथा किसी भी स्थान पर बेटियों के साथ दुर्व्यवहार करने वाले असामाजिक तत्वों पर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। धार एसपी मनोज कुमार सिंह तथा एएसपी डॉ. इंद्रजीत बाकलवार के निर्देश पर सरदारपुर एसडीओपी विश्वदीपसिंह परिहार ने ‘बेटी की पेटी’ के नाम से एक शिकायत पेटी अपने कार्यालय में लगवाई हैं। जिसमें कोई भी बेटी अपनी शिकायत डाल सकती है। इन पेटियों में मिलने वाली शिकायत को पुलिस प्राथमिकता देगी।

बेटी चाहें तो अपना नाम गुप्त भी रख सकती हैं –
एसडीओपी विश्वदीपसिंह परिहार ने बताया कि जिले में सबसे पहले यह पहल मनावर एसडीओपी अनु बेनीवाल (आईपीएस) ने शुरू की थी। उसी को देखते हुए ‘बेटी की पेटी’ के नाम से यह शिकायत पेटी सरदारपुर एसडीओपी कार्यालय के अलावा सरदारपुर अनुभाग क्षेत्र में विभिन्न स्कूलों, छात्रावासों और कॉलेज में भी स्थापित की जा रहीं हैं। अगर किसी भी बेटी को कोई भी मनचला परेशान करता हों तो वे एक कागज पर अपनी शिकायत लिख कर इस पेटी में डाल देवे। बेटी चाहे तो शिकायत में अपना नाम व मोबाइल नम्बर लिख सकती हैं या अगर वो अपना नाम गुप्त रखना चाहती हो तो गोपनीय शिकायत भी डाल सकती हैं। ‘बेटी की पेटी’ में शिकायत प्राप्त होते ही पुलिस प्राथमिकता के साथ त्वरित कार्रवाई करेंगी।

बेटियां अपने साथ होने वाली घटना को बिल्कुल बर्दाश्त ना करें
एसडीओपी परिहार ने कहा कि बेटियां जब से घर से बाहर निकलती हैं तब उन्हें आवारा तत्व परेशान करते है। इन आवारा तत्वो को सबक सिखाने के लिए ही यह पहल शुरू की गई हैं। एसडीओपी ने कहा कि कई बार यह देखने मे आता है कि बेटियों के साथ जब किसी तरह की घटना या दुर्व्यवहार होता हैं तो वह लोकलाज के डर से किसी को नहीं बताती है। मेरी उनसे अपील है कि बेटियां अपने साथ होनी वाली घटनाओं को बिल्कुल भी बर्दाश्त ना करें। अगर बेटियों को कोई परेशान करता है या अश्लील कमेंट करता है तो वे इस पेटी में अपनी शिकायत जरूर डाले। शिकायत करने पर बेटियों को किसी तरह की असुविधा नहीं होगी बल्कि संबधित बदमाश को कड़ा सबक सिखाया जाएगा।

Facebook
Twitter
WhatsApp

यह भी पढ़ें I

error: Content is protected !!