सरदारपुर – हजरत फैज शाह वली दाता का उर्स हुआ संपन्न, क़ौमी एकता और सूफियाना कव्वाली तथा शाकाहारी लंगर का हुआ आयोजन

सरदारपुर। भोपावर मार्ग पर स्थित जूनी छावनी में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 1 जनवरी अंग्रेजी नए साल पर हिन्दू – मुस्लिम क़ौमी एकता का प्रतीक हजरत फैज शाह वली दाता का एक दिवसीय उर्स संपन्न हुआ इस अवसर पर सुबह बड़ी संख्या में हिंदू मुस्लिम भाइयों द्वारा मजार शरीफ पर गुलाब के फूल, इत्र और चादर पेश कर दुआएं और मन्नतें मांगी गई।

हजरत फ़ैज़ शाह वली दाता का एक दिनी उर्स में कव्वाली के साथ शुद्ध शाकाहारी लंगर भंडारे का भी आयोजन हुआ जिसमें एक ही पंगत में हिंदू मुस्लिम भाइयों द्वारा हजारों की संख्या में भोजन कर कौमी एकता का परिचय दिया। दोपहर में कव्वाली का प्रोग्राम हुआ जिसमें जावेद सरफराज चिश्ती रतलाम द्वारा क़ौमी एकता और सूफियाना कलाम पेश कर शमा बांधा, कौमी एकता और सूफियाना कलाम पेश करने पर कई लोगों द्वारा नजराना दिया गया।

कव्वाली के प्रोग्राम में आए सूफी संतों और जनप्रतिनिधियों का उर्स कमेटी के रफीक खान, सलमान खान,अंसार खान और सरवर खान सहित अन्य लोगों द्वारा पुष्पमाला पहनाकर और साफा बांधकर स्वागत सम्मान किया गया। कव्वाली के प्रोग्राम में संचालन अतीक मोहम्मद कुरैशी ने किया। शाम को उर्स समापन पर रंग और फातिहा ख्वानी के साथ देश की खुशहाली और भाईचारे की दुआएं मांगी गई।

कव्वाली के प्रोग्राम में भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष जहांगीर लाला, भाजपा मंडल अध्यक्ष ऊंकार जाट, धर्मेंद्र मंडलोई, मंगतू यादव, भगवती यादव सहित सरदारपुर, राजगढ़, अमझेरा रिंगनोद ,भोपावर आदि जगह के लोग शामिल हुए।

Facebook
Twitter
WhatsApp

यह भी पढ़ें I

error: Content is protected !!