सरदारपुर। सरदारपुर में फोरलेन चौकड़ी से रिंगनोद तक बनने वाली 14 करोड़ रुपये की लागत सड़क का निर्माण कार्य का शुरू हो गया। सड़क निर्माण शुरू होने से वाहन चालकों और राहगीरों को उड़ते पत्थरों व धूल के गुब्बार से राहत मिलेगी।
गौरतलब है कि बीते दो वर्षों से सरदारपुर से रिंगनोद तक का मार्ग अत्यंत जर्जर अवस्था में था। लंबे समय से खराब पड़े इस मार्ग की सुध आखिरकार प्रशासन ने ली और अब निर्माण एजेंसी ने कार्य प्रारंभ कर दिया है। लेवलिंग के साथ-साथ सड़क की चौड़ाई का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है।
प्रथम चरण में 3 किलोमीटर की सड़क का निर्माण अप्रैल माह तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। कुल 7 किलोमीटर लंबी यह सड़क 14 मीटर चौड़ी होगी। जिससे भारी वाहनों की आवाजाही में कोई परेशानी नहीं आएगी। सड़क के दोनों ओर एक-एक मीटर चौड़े शोल्डर बनाए जाएंगे, जिन्हें सीमेंट कंक्रीट से तैयार किया जाएगा। इससे विशेषकर दोपहिया वाहन चालकों को काफी राहत मिलेगी।
दरअलस सरदारपुर–रिंगनोद मार्ग पर प्रसिद्ध भोपावर जैन तीर्थ स्थित है। जो जैन ही नहीं बल्कि अजैन समुदाय की भी आस्था का केंद्र है। प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु इस मार्ग से होकर तीर्थ दर्शन के लिए जाते हैं। मार्ग की खराब स्थिति के कारण तीर्थ यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था। लेकिन अब सड़क के निर्माण से श्रद्धालुओं परेशानी नही आएगी
लोक निर्माण विभाग के एसडीओ एलएन राठौड़ ने बताया कि सरदारपुर से रिंगनोद सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है। पहली प्राथमिकता में सरदारपुर फोरलेन चौकड़ी से 3 किलोमीटर का मार्ग शीघ्र पूर्ण किया जाएगा। यह कार्य संभवतः अप्रैल तक पूरा हो जाएगा।



















