धार की ऐतिहासिक भोजशाला में शुरू हुआ मां वाग्देवी का जन्मोत्सव, मंत्रोउचार के साथ शुरू हुई अखंड पूजा, सुरक्षा के कड़े इंतजाम, चप्पे-चप्पे पर पुलिसबल तैनात

धार। धार शहर की ऐतिहासिक भोजशाला में आज मां वाग्देवी सरस्वती का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। भोजशाला में हिन्दू पक्ष के धार्मिक आयोजनों की शुरुआत सुरक्षा के कड़े पहरे के बीच हो गई हैं। भोज उत्सव समिति के पदाधिकारियों द्वारा प्रातः 7 बजे मां वाग्देवी के तेल चित्र के सामने दीप प्रज्वलित किया गया। जिसके बाद भोजशाला परिसर में मौजूद हवन कुंड को मंत्रोउचार के साथ प्रज्वलित किया गया हैं। आज जिलेभर से हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के भोजशाला पहुँचने का अनुमान हैं।

भोजशाला परिसर को केसरिया ध्वज, आकर्षक रंगोली के साथ ही दुल्हन की तरह सजाया गया है। वही भोजशाला में सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए गए है भोजशाला व परिसर में चप्पे-चप्पे पर भारी पुलिसबल तैनात हैं।

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के भोजशाला में आज सूर्योदय से सूर्यास्त तक अखंड हवन पूजन होगा। वही परिसर में ही दोपहर 1 से 3 बजे के बीच मुस्लिम पक्ष की नमाज अदा भी करवाई जाएगा। दोनों पक्षो के धार्मीक आयोजनों को देखते हुए जिलेभर में 8 हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई हैं।

Facebook
Twitter
WhatsApp
[the_ad id="80502"]

लेटेस्ट न्यूज़

[the_ad id="80502"]

Related Post

error: Content is protected !!