राजगढ़। नगर की जनता द्वारा पुलिस महानिदेशक संभाग इंदौर के नाम राजगढ़ थाने पर सरदारपुर एसडीओपी आशुतोष पटेल को राजगढ़ नगर में घटित हो रही अपराधिक घटनाओं को लेकर ज्ञापन सौपा गया। ज्ञापन में बताया कि राजगढ़ नगर सम्पूर्ण धार जिले में शांति, समृद्धि और अनुशासन का प्रतीक होकर धार्मिक एवं ऐतिहासिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है कुछ दिन पूर्व तक उक्त राजगढ़ नगर में अपराधिक घटनाएं न के बराबर होती थी परन्तु विगत कुछ दिनो से आए दिन राजगढ़ नगर में अपराधिक किस्म के लोग सक्रिय होकर आए दिन अपराधिक घटनाएं घटित कर रहे है।
आए दिन आम जनता के वाहन घर के सामने अथवा बाजार से चोरी हो रहे हैं। सूने मकानों में चोरी की घटनाएं भी नगर में आम हो चली है। बड़े बुजुर्गों, महिलाओं एवं पुरुषों के गले से उनकी जान की परवाह किए बगैर चेन खीचनें की घटनाएं आम होती जा रही है अपराधी बीच बाजार दिन दहाड़े चेन खींचकर भाग जाते है। पुलिस प्रशासन द्वारा अपनी असफलता छुपाने के लिए न तो ठीक से FIR दर्ज की जाती है और नहीं उनकी सुनवाई की जाती है।
ज्ञापन के माध्यम से चेतावनी दी गई कि अपराधियों तत्काल गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध ठोस कानूनी कार्यवाही किए जाने एवं कानून व्यवस्था पुनः नगर में बहाल की जाए। ऐसा नहीं होने की स्थिति में समस्त नगरवासीयों को बड़े आन्दोलन हेतु बाध्य होना पड़ेगा।
ज्ञापन का वाचन रघुनंदन शर्मा ने किया। इस दौरान नगर परिषद उपाध्यक्ष दीपक जैन, गोपाल सोनी, मुकेश कावड़िया, नीलेश शर्मा, आजाद भंडारी, नीलेश सोनी, पार्षद पंकज बारोड़, चिंटू जैन सहित बड़ी संख्या में नगरवासी मौजूद रहे।