राजगढ़। श्री भगवान महावीर विकलांग सेवा समिति जयपुर के सौजन्य से अखिल भारतीय श्री राजेंद्र जैन नवयुवक परिषद् परिवार शाखा राजगढ़ एवं राज राजेन्द्र जैन श्वे. तीर्थ दर्शन श्री जयंतसेन म्यूजियम ट्रस्ट द्वारा परम पूज्य पुण्य सम्राट श्रीमद विजय जयंतसेनसूरीश्वरजी महाराज साहेब के जन्मोत्सव निमित परम पूज्य गच्छाधिपति श्रीमद विजय नित्यसेनसूरीश्वरजी महाराज साहेब एवं आचार्य श्रीमद विजय जयरत्नसूरीश्वरजी महाराज साहेब की प्रेरणा से श्री जयंतसेन म्यूजियम, श्री मोहनखेड़ा तीर्थ पर दो दिवसीय विशाल दिव्यांग उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर का शुभारम्भ परम पूज्य साध्वी श्री शाश्वतप्रियाश्रीजी म.सा. आदि ठाना कि पावन निश्रा में तथा सरदारपुर वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एमएल जैन व जयपुर के प्रदीप शर्मा के आतिथ्य में किया गया। इस शिविर में 350 से अधिक दिव्यांगों को निःशुल्क उपकरण वितरित किये गए।
जानकारी देते हुए राजगढ़ परिषद के पूर्व अध्यक्ष श्री कांतिलाल जैन ने बताया कि गत माह नवम्बर में दो दिवसीय जाँच शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमे पात्र पाए गए दिव्यांगों को करीब 40 लाख रुपए के उपकरण निशुल्क भेट किये गए। इसमें करीब 44 दिव्यांगों को कृत्रिम हाथ एवं पैर बनाकर लगाए गए, जिन्हे पाकर दिव्यांगों के चेहरे पर ख़ुशी छा गई। साथ ही पोलियो मरीज को 30 कैलिपर एवं 50 तिपहिया दिव्यांग सायकिल, 21 व्हील चेयर, 20 बैसाखी, 21 सहारा छड़ी एवं 165 कान कि मशीन निःशुल्क प्रदान कि गई। शिविर में 350 से अधिक दिव्यांग लाभान्वित हुए। जयपुर से आए डॉक्टर, सर्जन, स्टाफ द्वारा कृत्रिम हाथ व पैर का निर्माण कर दिव्यांगों को लगाए गए।
![](https://chetaktimes.com/wp-content/uploads/2024/12/1001998059.jpg)
इसके पूर्व शुभारंभ अवसर पर पूज्य पूज्य साध्वीजी भगवंत के द्वारा अपने आशीर्वचन में कहा कि भगवान महावीर का संदेश था जियो और जीने दो को राजगढ़ की शाखा परिषद में आत्मसात किया एवं मानवता की इस कार्य में एक मिसाल पेश की इन दिव्यांग जनों की खुशी के लिए जो काम शाखा परिषद परिवार राजगढ़ कर रही है वह अभिनंदनिय है , साधुवाद है। इन्होंने पूज्य पुण्य सम्राट के आशीर्वाद से आप नित्य रूप से इस तरह के कार्य करें एवं दादा गुरुदेव एवं पुण्य सम्राट की इस वाणी को फलिभुत करें।
जयपुर की पूरी टीम का बहुमान एवं शिविर में सेवा परिषद् के बसंतीलाल लोढ़ा, बाबूलाल मामा, प्रकाश कांवड़िया, महेंद्र छाजेड़, कीर्ति भंडारी, नितिन धारीवाल ,श्रवण भंडारी, तेजकुमार खजांची, प्रणय भंडारी, शिनी जैन, हर्ष बाफना, सौमिक मंडवाड़ा, धवल डांगी, संदेश संचेती, राहुल जैन, राहुल काकरिया , सुधीर मंडवाड़ा, ध्रुव मंडवाड़ा, इशित जैन, दर्शन जैन, पार्श्व कोठारी, गोयम जैन, उज्जवल छजलानी द्वारा किया गया।