राजगढ़। इंटरनेशनल इनरव्हील क्लब वुमन पावर द्वारा विगत कई वर्षों से समाज सेवा के क्षेत्र में विभिन्न कार्य किए जा रहे हैं। इसी के तहत वुमन क्लब द्वारा कड़ाके की ठंड से राहत दिलाने के लिए जरूरतमंदो को गर्म कपड़े क्लब अध्यक्ष एकता जैन के सहयोग से वितरित किए।
वुमन क्लब की अध्यक्ष एकता जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि क्लब द्वारा किए जा रहें। इसी के तहत मेरे द्वारा गर्म कपड़े उपलब्ध करवाए गए। जिन्हें क्लब द्वारा राजगढ़ की विभिन्न बस्तियों में तथा सरदारपुर में सिविल अस्पताल में 51 जरूरतमंदों को गर्म कपड़े स्वेटर सहित अन्य वितरित किए गए।
क्लब की सचिव अलका भंडारी ने कहा कि हमारा उद्देश्य समाज के जरूरतमंद गरीबों की मदद करना है। आने वाले दिनों में भी वुमन क्लब द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य किए जाएंगे।
जरूरतमंद को गर्म कपड़ों के वितरण के दौरान क्लब अध्यक्ष एकता जैन, सचिव अलका भंडारी, कोषाध्यक्ष रागिनी सिंह तोमर, प्रीति जैन, सपना सराफ, हबीबा हुसैन