राजगढ़ – बिजली की समस्या को लेकर लामबंद हुए नगरवासी, वॉल्टेज और बार-बार बिजली गुल की समस्या को लेकर सौंपा ज्ञापन

राजगढ़। राजगढ़ नगर में वोल्टेज की अनियमितता और बार-बार बिजली गुल होने की समस्या को लेकर नागरिकों ने मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के सहायक यंत्री कार्यालय में ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में बताया गया कि इन समस्याओं के कारण कई उपभोक्ताओं के विद्युत उपकरण खराब हो गए हैं और जल प्रदाय व्यवस्था भी बुरी तरह प्रभावित हो रही है, जिससे आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

इस मौके पर जेई पुष्पेंद्र साहू ने नागरिकों को आश्वस्त किया कि बिजली व्यवस्था को सुधारने की दिशा में कार्य जारी है और शीघ्र ही समाधान किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर आ रही समस्याओं को उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जा रहा है।

ज्ञापन के दौरान संचालन नीलेश सोनी ने किया व ज्ञापन का वाचन पंकज जैन मामा ने किया। इस दौरान मुकेश कावड़िया,प्रवीण गोलू परमार, जितेंद्र बागड़िया, रवि माहेश्वरी, सामाजिक कार्यकर्ता अक्षय भण्डारी, चंदन शर्मा,बअप्पू फ़रबदा, दीपेश ठाकुर, प्रवीण बाफना, राकेश तिवारी, सुजीत ठाकुर, विक्रम राठौर, महेश शर्मा, राहुल सोलंकी, दीपक पंवार, चंपालाल भिडोदीया सहित अन्य मौजूद रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!