राजगढ़ – चातुर्मास समिति अध्यक्ष प्रितेश सराफ एवं संघ के कार्यवाहक अध्यक्ष बने संदीप खजांची, चातुर्मास आयोजन की तैयारियाँ प्रारंभ

राजगढ़। सकल जैन श्रीसंघ राजगढ़ द्वारा वर्ष 2025 के चातुर्मास आयोजन हेतु श्री राजेन्द्र भवन में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में चातुर्मास समिति का गठन किया गया, जिसमें समाजहित के विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई।

गौरतलब है कि गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय हितेशचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. की निश्रा में एवं उनके आज्ञानुवर्ती मुनिराज श्री पुष्पेन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री रुपेन्द्रविजयजी म.सा., तथा मुनिराज श्री जीतचन्द्रविजयजी म.सा. आदि ठाणा की वर्षावास व्यवस्था के लिए तैयारियाँ की जा रही हैं।

इस अवसर पर अशोक भंडारी ने बताया कि चातुर्मास का मंगल प्रवेश 7 जुलाई को श्री शिव वाटिका मेला मैदान से होगा। इस अवसर पर मुनिराज श्री पुष्पेन्द्रविजयजी म.सा. के 25वें दीक्षा दिवस का भव्य आयोजन भी किया जाएगा। साथ ही राजेन्द्र अभिधान कोष को सात हाथियों के साथ चल समारोह के रूप में शिव वाटिका से नगर भ्रमण कराया जाएगा। नवकारसी, स्वामीवत्सल्य एवं मुनि भगवंतों के प्रवचनों की भी व्यवस्था की जाएगी।

चातुर्मास आयोजन को सफल बनाने हेतु गठित समिति में प्रितेश सराफ को चातुर्मास समिति अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं समाज में सक्रिय भूमिका निभाने वाले संदीप खजांची को संघ का कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। कमलेश चत्तर को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पूर्व अध्यक्ष मणिलाल खजांची द्वारा समाजहित में किए गए कार्यों की सराहना करते हुए उनका विशेष आभार व्यक्त किया गया।

समाज के वरिष्ठजनों द्वारा प्रितेश सराफ, संदीप खजांची व कमलेश चत्तर का बहुमान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। इस बैठक में बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से बाबूलाल मामा, कैलाश चंद्र पिपलीवाला, संवेतीलाल मोदी, राजेंद्र खजांची, बसंतीलाल मेहता, रमेश चन्द्र भण्डारी, अनिल खजांची, कांतिलाल सराफ, आज़ाद भंडारी, प्रदीप रायली, सुभाष चत्तर, छोटे लाल मामा, सुरेश मालवी, अशोक राजावत, पारस कांकरिया, मुन्ना बाफना,प्रकाश काका करनावन्द वाले, पुखराज महेता, सन्तोष जैन नेताजी, प्रवीण खिमेसरा, संजय रीटा, राजेंद्र भंडारी, राकेश राजावत, मनीष सेठ राणा पूर वाला, मुकेश कावड़िया, सुनील छजलानी, विजय बाफना, विशाल पावेचा व दिलीप बाफना सहित बड़ी संख्या में श्रीसंघ उपस्थित थे।

श्रीसंघ की इस एकजुटता और समर्पण भावना से यह स्पष्ट है कि वर्ष 2025 का चातुर्मास आयोजन भव्य और अनुकरणीय रूप में संपन्न होगा। उक्त जानकारी धर्मेंद्र भण्डारी ने दी।

Facebook
Twitter
WhatsApp
[the_ad id="80502"]

लेटेस्ट न्यूज़

[the_ad id="80502"]

Related Post

error: Content is protected !!