ब्रेकिंग

सरदारपुर – राजपुरा के अनिल पडियार बने सहायक प्राध्यापक, मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में हासिल की तीसरी रैंक

सरदारपुर। प्रो.अनिल पिता गेंदालाल पडियार ग्राम राजपुरा का चयन मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सहायक प्राध्यापक परीक्षा में संपूर्ण मध्यप्रदेश में तीसरी रैंक प्राप्त करके सफलता अर्जित की।

प्रो.अनिल पडियार का चयन इतिहास विषय अंतर्गत सहायक प्राध्यापक (Assistant Professor) के पद पर चयन हुआ है।

इस सफलता पर सरदारपुर विधायज प्रताप ग्रेवाल, बाबूलाल चौधरी, सीए भगवान लछेटा प्रांतीय अध्यक्ष सीरवी महा सभा, डॉ. बीएलपरवार, गेंदालाल आगलेचा, डॉ.मुन्नालाल भायल, भीमालाल चौधरी, प्रेम सोलंकी, कमलेश वर्फा, धन्नालाल गेहलोत, गोवर्धन अगलेचा, मोहन मुकाती, रोहित कुमार सीरवी,विनोद सीरवी ने हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दी हैं।

Facebook
Twitter
WhatsApp

लेटेस्ट न्यूज़

Related Post

error: Content is protected !!