सरदारपुर। इंदौर के दलित नेता व अखिल भारतीय बलाई महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार को लगातार मिल रही जान से मारने की धमकियो को लेकर उन्हें सुरक्षा उपलब्ध करवाए जाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सरदारपुर में एसडीएम आशा परमार को ज्ञापन सौपा गया।
ज्ञापन में बताया कि समाजसेवी हिंदुत्ववादी, दलितों के प्रखर नेता एवं अखिल भारतीय बलाई महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार जो कि प्रखर हिंदूवादी विचारधारा रखते हैं, उन्हें पिछले कुछ समय से जिहादी मानसिकता रखने वाले संगठनों एवं असामाजिक तत्वों द्वारा लगातार फ़ोन, टेलिफोन कॉल्स एवं सोशल मीडिया के माध्यम से जान से मारने की धमकियां दी जा है।
दिनांक 11 अगस्त को शाजापुर जिले के ग्राम पनवाड़ी में आयोजित समरसता बौद्धिक समारोह में परमार द्वारा दिए गए भाषण के कुछ अंश को तोड़-मरोड़कर सोशल मीडिया अनेक प्लेटफॉर्म्स पर प्रसारित किया गया। इस कारण अनेक कट्टरपंथी तत्वों ने मनोज परमार को “सर-तन से जुदा” कर देने अर्थात जान से मारने जैसे धमकियां दी जा रही है।
ज्ञापन में मांग की गई कि, दलित नेता मनोज परमार को जल्द ही पुलिस सुरक्षा गनमैन सहित उपलब्ध करवाई जाए। इस दौरान रवि परमार, डॉ. अनिल सिंह चौहान, प्रवीण झूँजे, जितेंद्र बागड़िया, लखन पँवार, झमकलाल चौधरी, रवि परमार, गोकुल धाकड़, संजय पुरोहित, मनोज काग, सुमित चौहान, राहुल भूरिया, रितिक पँवार, रितिक मोरे शहीत अन्य मौजूद रहें।