सरदारपुर। नगर के अति प्राचीन श्री देवल माता जी मंदिर सरदारपुर के पुजारी अजय कुमार चन्दनारायण भट्ट के द्वारा दशहरा उत्सव का हवन पूजन किया गया। साथ ही मेवाड़ा राजपूत समाज सरदारपुर द्वारा सामाजिक रीती रीवाज अनुसार बाड़ी माता विसर्जन का विशाल चल समारोह बेंड, ढ़ोल, नागाड़ो के साथ निकाला गया। जिसमें माताजी की मूर्ति को रथ में विराजित किया गया था। उक्त आयोजन मे मेवाड़ा राजपूत समाज सरदारपुर, राजगढ़, अमझेरा, तिरला के समाज जनों द्वारा सहयोग किया गया। पवित्र नदी माँ माही मे विसर्जन किया गया। उक्त जानकारी मेवाड़ा राजपूत समाज सरदारपुर के अध्यक्ष राजू सिंह पवार द्वारा दी गई।
