राजगढ़। नगर की मधुकर स्कूल परिसर में रविवार को निःशुल्क चिकित्सा एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन श्री श्याम हॉस्पिटल के सहयोग से इंडियन वीमेंस क्लब राजगढ़, समाजसेवी लक्ष्मण मांगीलाल डामेचा राजगढ़, कमलसिंह पड़ियार छड़ावद, मांगीलाल चोयल धुलेट, सुमित लाल सराफ राजगढ़, वीरेंद्र सराफ राजगढ़, सचिन सराफ राजगढ़ व प्रीतम जायसवाल इंदौर के संयोजन में संपन्न हुआ।
शिविर में ह्रदय रोग, प्रसूति एवं स्त्री रोग, हड्डी रोग विशेषज्ञ, कैंसर रोग सहित विभिन्न रोगों के विशेषज्ञों ने अपनी सेवाएं दी। शिविर में करीब 500 लोग लाभान्वित हुए। इनमें से कई लोगों को निःशुल्क दवाएं भी वितरित की गईं।
शिविर में डॉ. दिनेश कामतिया, डॉ. श्रद्धा चौहान, डॉ. संजय अनिल राठौर, डॉ. सौरभ सिसोदिया, डॉ. शैलेन्द्र पटेल, डॉ. निमेश दाहिमा, डॉ. नरेश डामेशा, डॉ. रंजन पटेल, डॉ. भूषण कुमार पाटिल, डॉ. ममता बिलावर सहित कई अन्य विशेषज्ञों ने अपनी सेवाएं दीं।


















