राजगढ़ – दिन दहाड़े महिला के गले से सोने की चेन खिंच ले गए बाइक सवार बदमाश, शादी समारोह में जा रही सास-बहु को बनाया निशाना, बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस

राजगढ़। शुक्रवार को दिन दहाड़े चेन स्नैचिंग का मामला सामने आया है। राजगढ़ से मोहनखेड़ा शादी समारोह में स्कूटी से जा रही सास-बहु के साथ 2 बदमाशो ने घटना को अंजाम दिया है। बदमाश बहु के गले से सोने की चेन खिंचकर भाग निकले।

जानकारी के मुताबिक राजगढ़ के पुराना बस स्टैंड निवासी किराना व्यापारी कृतिका पति शुभम रायली अपनी सास राखी पति दिलीप के साथ स्कूटी से मोहनखेड़ा शादी समारोह में जा रही थी। तभी राजगढ़ – मोहनखेड़ा रोड़ स्थित ब्रिज के समीप एक बाइक पर सवार 2 बदमाश अचानक उनकी स्कूटी के सामने आकर खड़े हो गए। तब महिला कृतिका रायली ने उन बदमाशो को कहा कि ‘ये क्या हरकत है’। इतने में एक बदमाश बाइक से उतरा व कृतिका के गले से करीब 12 ग्राम वजनी सोने की चेन खिंचकर मोहनखेड़ा की ओर भाग निकले।

परिजनों के साथ दर्ज करवाया प्रकरण –
सास-बहू ने घटना के बाद तत्काल जानकारी अपने परिजनों को दी। जिंसके बाद परिजनों के साथ थाने पर पहुंचकर प्रकरण दर्ज करवाया। बदमाश करीब डेढ़ लाख रुपये कीमत की सोने की चेन ले गए है। गौरतलब है कि गुरुवार को राजगढ़ में 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला के साथ धोखाधड़ी का मामला हुआ था। इसमे बदमाश सोने की चेन व अंगूठी ले गए थे।

संदिग्धों की हुई पहचान, जल्द होंगे गिरफ्तार –
इस मामले में राजगढ़ थाना प्रभारी समीर पाटीदार ने बताया कि चेन स्नैचिंग के मामले को लेकर अज्ञात बदमाशों पर प्रकरण दर्ज किया है। घटना को अंजाम देने वाले संदिग्धों की पहचान कर ली गई है। जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा।

Facebook
Twitter
WhatsApp
[the_ad id="80502"]

लेटेस्ट न्यूज़

[the_ad id="80502"]

Related Post

error: Content is protected !!