रिंगनोद। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के तहत रिंगनोद मंडल के 8 गांवो एवं 7 मोहल्लों का विराट हिंदू सम्मेलन रविवार को आयोजित हुआ।
दोपहर 12 बजे शुभ मुहूर्त में श्री योगमाया मंदिर से अपार हिंदू जनसमूह द्वारा अन्नपूर्णा कलश यात्रा का शुभारंभ हुआ। यात्रा में महिलाएं ने अपने सिर पर कलश धारण किए हुए निकली। शोभायात्रा में बैंड बाजे ढोल व मॉदल कि थाप जमकर नृत्य करते हुए धर्मावलंबी शोभायात्रा में चल रहे थे। विभिन्न संगठनों द्वारा पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया गया।

रिंगनोद के श्री राम राठौर समाज मंदिर, जैन मंदिर चौक, राम बड़ा मंदिर, शिव शक्ति अंबिका मंदिर प्रांगण, मेंन चौपाटी, बस स्टैंड होते हुए शोभायात्रा आईजी कॉलोनी पहुंची। जहां पर हिंदू धर्म के धर्म कर्म, प्राचीन साहित्य, 16 संस्कारों में कर्म की प्रधानता से युक्त, खेतों मे प्रयुक्त पुराने सामान, भोजन में प्रयुक्त सामग्री आदि की प्रदर्शनी लगाई गई थी। जिसे निहार कर मुख्य पंडाल में शोभा यात्रा का समापन हुआ।
मंच पर मंचाचीन मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत धर्म जागरण प्रमुख विक्रम रघुवंशी, रागिनी यादव, संत रामप्रकाश जी महाराज, नंदराम लक्षेटा, रोहित हामड़, चिराग भंसाली, श्रीमती बसंती रामचंद्र यादव के स्वागत के पश्चात उद्बोधन हुआ।
वही भारत माता की आरती के पश्चात सामाजिक समरसता सहभोज के आयोजन में रिंगनोद मंडल के 8 ग्रामों एवं 7 मोहल्लों से 5 हजार से अधिक हिंदू समाजजनों ने सहभोज का लाभ लिया।


















