सरदारपुर – SIR कार्य में नाम हटाने के दावे-आपत्ति में गड़बडी, कांग्रेस ने SDM को सौंपा ज्ञापन, विधायक ग्रेवाल बोले – आदिवसियों के नाम काटने का षड़यंत्र सत्ता के दबाव में चल रहा

सरदारपुर। विधानसभा क्षेत्र सरदारपुर में SIR में फर्जी तरीके से नाम हटाने की गढबडी का आरोप लगाते हुए सोमवार को विधायक प्रताप ग्रेवाल के नैतृत्व मे ब्लाक कांग्रेस कमेटी द्वारा एसडीएम कार्यालय पर पहुचकर एसडीएम सलोनी अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन के दौरान विधायक प्रताप ग्रेवाल ने बताया कि मतदाता सुची गहण पुनरीक्षण कार्य (एस.आई.आर.) मे बीएलओ द्वारा सरदारपुर विधानसभा क्षैत्र मे कडी मेहनत कर निष्पक्ष कार्य किया गया है किन्तु फर्जी व्यक्तियो द्वारा ग्रामीण क्षैत्र के व्यक्तियो के नाम से आपत्ति फार्म भरकर नाम काटने का षडयंत्र चलाया जा रहा है मतदान केन्द्र देदला-73 मे सुभाष पिता सारवणिया डावर के नाम से फार्म भरकर 3 मतदाता के नाम हटाने के लिए फार्म दिया गया है जबकि सुभाष डामर को जानकारी ही नही है उक्त व्यक्ति विकलांग एवं दृष्टिहीन है फर्जी व्यक्ति द्वारा सुभाष के नाम से फार्म भरकर दावे-आपत्ति मे फार्म जमा किया गया है जिसमे मोबाईल नम्बर और दिनांक भी नही लिखा गया है।

मतदान केन्द्र देदला-73 मे रवि के नाम से फार्म भरकर 3 मतदाता के नाम हटाने के लिए फार्म दिया गया है जिसमे जो इपिक नम्बर लिखा गया है वह निर्वाचन पोर्टल पर ही दर्ज नही है। मतदान केन्द्र पिपल्याभान-142 मे खेलु मावी के नाम से फार्म भरकर 30 मतदाता के नाम हटाने के लिए फार्म दिया गया है जबकि खेलु मावी को जानकारी ही नही है उक्त व्यक्ति एस.आई.आर. प्रक्रिया मे अपना फार्म जमा करने के बाद से ही गुजरात है। फर्जी व्यक्ति द्वारा खेलु मावी के नाम से फार्म भरकर दावे-आपत्ति मे फार्म जमा किया गया है जिसमे मोबाईल नम्बर भी नही लिखा गया है और खेलु मावी के नाम से 30 फार्म एक ही दिनांक मे जमा किए गए है, जबकि एक दिन मे 10 फार्म ही जमा कर सकते है।

पिपल्याभान-142 मे ही खेलु मावी के नाम से फार्म भरकर वर्तमान सरपंच मिठ्डीबाई डोडियार सहित भूरा, हपसिंह, भुनसिंह, दिता, चेनसिंह, शोभान, धन्ना, नूरा, भेरसिंह का नाम हटाने के लिए फार्म दिया गया है जो कि गॉव मे ही निवासरत है। मतदान केन्द्र भमती-143 मे कांग्रेस पार्टी के बी.एल.ए. भावसिंह भाबर का नाम हटाने के लिए फार्म दिया गया जबकि एस.आई.आर. कार्य मे एक महीने तक भावसिंह भाबर द्वारा बी.एल.ओ. का सहयोग किया गया।

प्रकरण दर्ज करने की मांग –
ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि नाम हटाने के लिए जिस भी व्यक्ति द्वारा घोषणा पत्र दिया गया है वह जानकारी गलत है फर्जी व्यक्तियो द्वारा फार्म भरे गए है जिनकी उचित जांच एसडीएम कार्यालय मे लगे कैमरो एवं फार्म पर किए गए हस्ताक्षर के आधार पर इन व्यक्तियो पर निर्वाचन आयोग के प्रारूप 7 मे घोषणा मे उल्लेखित अनुसार लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 (1950 का 43) की धारा 31 के तहत प्रकरण दर्ज करवाए।

ब्लॉक अध्यक्ष बोले- झूठे आवेदन पेश किए
ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष रतनलाल पडियार ने बताया कि फर्जी व्यक्तियो द्वारा रिंगनोद, लाबरिया, संदला, बोडिया, चुनियागढी, पडुनीकला, माछलिया, राजगढ, कुशलपुरा, दत्तीगॉव, बाण्डीखाली, बरखेडा, चालनीमाता, बिमरोड, आमलियाखुर्द, उजाडिया आदि जगहो पर भी षडयंत्र पूर्वक नाम हटाने के लिए झूटे आवेदन दिए है। ज्ञापन के पश्चात पिपल्याभान की सरपंच मिठ्डीबाई डोडियार, भावसिंह भाबर भमती द्वारा विधायक प्रताप ग्रेवाल के साथ राजगढ थाना पर पहुचकर गलत जानकारी देकर नाम हटाने का षडयंत्र करने वाले फर्जी व्यक्तियो पर प्रकरण दर्ज करवाने हेतु आवेदन दिया गया।

ज्ञापन के दौरान ब्लाक कांग्रेस अध्यक्षगण भेरूसिंह बडगोता, रविन्द्र पाटीदार, राजेन्द्र लोहार, भीमालाल चौधरी, विरसन भगत, दिनेश चौधरी, सरदार डामर, केकडिया डामोर, सुरेश डोडियार, कुलदीप पटेल, अर्जुन गेहलोत, अरविन्द जाट, बगदीराम सिंगार, शांतिलाल कटारा आदि बडी संख्या मे कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Facebook
Twitter
WhatsApp
[the_ad id="80502"]

लेटेस्ट न्यूज़

[the_ad id="80502"]

Related Post

error: Content is protected !!