सरदारपुर – राष्ट्रीय आदिवासी कल्याण परिषद का आदिवासी समाज की प्रतिभाओं व पत्रकारों का सम्मान समारोह संपन्न, विधायक सहित जनप्रतिनिधि हुए शामिल

सरदारपुर। राष्ट्रीय आदिवासी कल्याण परिषद द्वारा सरदारपुर स्थित छावनेशवर महादेव मंदिर सभागृह में आदिवासी समाज की प्रतिभाओं व पत्रकार सम्मान समारोह का पहला आयोजन संपन्न हुआ।

सर्व प्रथम अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर क्रान्तिकारी टंटियां भील के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में विधायक प्रताप ग्रेवाल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष रोमा मंडलोई, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि पप्पू गामड़, जिला पंचायत सदस्य अशोक डावर, एडव्होकेट धर्मेन्द्र मण्डलोई, भजन गायक कालुराम बामनिया, आदिवासी गुरु रामसिंह डामोर, परिषद के संरक्षक भारत सिंह खराड़ी, उपाध्यक्ष मयाराम मेडा आदि मंचासिन थे। स्वागत भाषण राष्ट्रीय आदिवासी कल्याण परिषद के अध्यक्ष बालुसिंह बारिया ने दिया।

विधायक प्रताप ग्रेवाल ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आदिवासी समाज के लिए राष्ट्रीय आदिवासी कल्याण परिषद ने यह आयोजन कर समाज कि प्रतिभाओ का सम्मान कर उन्हें आगे बढ़ाने का कार्य किया है जो आदिवासी समाज में बहुत अच्छा संदेश जाएगा। साथ ही डिजे, दारु, दहेज प्रथा बंद करनै सहित आदिवासी समाज में फिजुल खर्च से समाज के लोग कर्ज में डूबे जा रहें हैं इस लिए डिजे, दारु बंद होना चाहिए। आदिवासी समाज में मृत्यू के बाद तीसरे के दिन दारू कि धार (छाक) बंद कर दुध कि धार डालने की बात पर जोर दिया।‌

वही भाजपा जिला उपाध्यक्ष रोमा मंडलोई सहित अन्य अतिथियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए। सम्मानित प्रतीभाओ में भजन गायक अर्जन मुनिया, भजन गायका दुर्गा गामड़, पत्रकार अर्जुन मावी, फुटबाल खिलाड़ी चंचल खराड़ी, शंकर भाबर, सहित पत्रकारो को बिरसा मुंडा, पुंजा भील, टंट्या भील के चित्र व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन प्रकाश पटेल ने किया तथा आभार जिवन गिरवाल ने व्यक्त। कार्यक्रम में भारत सिंगार, बलराम मकवाना, दुलेसिह डिन्डोड, कैलाश भुरिया, भारत भावी, राजेश गुड़िया, अनिल खराड़ी, सबु कटारा, अकराम भुरिया, सरपंच, पार्षद, तड़वी, पटेल, जनपद सदस्य, सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे।

Facebook
Twitter
WhatsApp
[the_ad id="80502"]

लेटेस्ट न्यूज़

[the_ad id="80502"]

Related Post

error: Content is protected !!