दसाई। आइपीएल क्रिकेट की तर्ज पर दसाई में रात्रीकालीन डीपीएल-06 क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य आयोजन जगमगाती रोशनी के साथ क्रिकेट मैदान पर किया गया।
डीपीएल-06 का फायलन मुकाबला जीआरजी और ब्रदर्स11 के बीच खेला गया। मैच प्रारम्भ होने के पहले दर्शकों से खचाखचा भरे खेल मैदान पर रंगारंग आतिशबाजी की गई । ब्रदर्स11 ने पहले बल्लेबाजी करते हूए 109 रन बनाये वही जीआरजी ने 106 बनाये जिससे इस बार का डीपीएल-06 का खिताब 4 रनों से ब्रदर्स11 ने जीत लिया।
डीपीएल 06 में विजेता टीम ब्रदर्स 11 को ग्राम पंचायत के सरपंच कन्हैयालाल परमार, उपसंरपच हितेश पाटीदार जनपद प्रतिनिधि बालमुकुन्द्र पाटीदार की ओर से 51 हजार का नगद पुरस्कार के साथ शिल्ड दी गई। वही उपविजेता टीम जीआरजी को जनपद उपाध्यक्ष राजेन्द्रसिंह सलवा, सूर्यवर्धनसिंह राठौर की ओर 31 हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया।
मेन आफ द सिरिजि बेस्ट बेस्टमेन मेन आफॅ द मेच रहे योगेश पाटीदार को लडडुदास और दिनेश पटेल ,सुरेश पाटीदार,की ओर से पुरस्कार दिया गया। बेस्ट बालर गोकुल पाटीदार को मनोज विश्वकर्मा बेस्ट फिल्डर रहे दीपक पाटीदार को पंकज सुनारिया की ओर से पुरस्कार दिया गया।
डीपीएल-06 में इस बार जीआरजी, महाकाल, माल्या एलएफजी, ब्रदर्स सेल सीटी और इच्छापूर्ण टाईगर्स टीमो ने भाग लिय। सात टीमे होने से डीपीएल 06 का आनंद काफी बड गया।
डीपीएल-06 के फाइलन मुकाबले के मुख्यअतिथि ग्राम पंचायत के सरपंच कन्हैयालाल परमार बद्रीलाल पाटीदार, जनपद सदस्य बालमुकुन्द्र वालासिवा नरेन्द्रसिह राठौर, सुरेश नराणमोति, दिलीपसिह रघुंवशी संजय पाटीदार, मंगेश पाटीदार सहित अनेक लोग अतिथिगण थे। कार्यक्रम का संचालन श्रीराम विश्व कर्मा व विशाल पाटीदार ने किया । आभार भरत पाटीदार ने व्यक्त किया।
डीपीएल 06 का फाइनल मुकाबला देखने के लिये दसाई लुहारी, घटोदा खिलेडी, बालोदा बालोद सोन्याखेडी, पदमपुरा, बामनखेडी, दन्तोली सहित अनेक स्थानो से क्रिकेट प्रेमी ने खेल का आनंद लिया।