दसई – किसानों के खेत से पानी की मोटर चोरी करने वाले आरोपियो को पुलिस ने किया गिरफ्तार, डेढ़ लाख रुपये की पानी की मोटर की गई जप्त

नरेंद्र पँवार @ दसई। पुलिस ने किसानों के खेत से पानी की मोटर चोरी करने वाले 4 आरोपियो को गिरफ्तार किया है। तथा 1 लाख 50 हजार रूपये कीमत की 7 पानी की मोटरें की बरामद की गई है।


धार एसपी मनोज कुमार सिंह, एएसपी डॉ. इंद्रजीत बाकलवार के निर्देश पर तथा सरदारपुर एसडीओपी विश्वदीपसिंह परिहार व अमझेरा थाना प्रभारी डॉ. आयुष जाखड़ (आईपीएस) के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी ओमप्रकाश बड़ोनिया की टीम ने सफलता हासिल की है।

चौकी प्रभारी ओमप्रकाश बड़ोनिया ने बताया कि दिनांक 17 फरवरी की रात्रि में ग्राम दौलतपुरा में पानी की मोटर चोरी कर बाइक पर जा रहा एक चोर गिर गया था व उसके पैर पर पानी की मोटर गिरने से उसका पैर टूट गया। उक्त चोर को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के सुपुर्द किया था। पकडे गये चोर रंजीत पिता सुखराम उम्र 26 साल निवासी ग्राम चिचोड़िया थाना सरदारपुर के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर उसके कब्जे से एक पानी की मोटर व उसकी बाइक को मौके से जप्त कर आरोपी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।

अन्य आरोपियों के बारे में रंजीत से पूछताछ कर तीन आरोपी रंजीत पिता दौला, उम्र 28 साल निवासी ग्राम दौलतपुरा थाना अमझेरा, रीतेश पिता संतोष उम्र 19 साल निवासी ग्राम चिचोड़िया थाना सरदारपुर जिला धार व कमलेश पिता नंदराम उम्र 25 साल निवासी ग्राम दौलतपुरा गिरफ्तार किया है। आरोपियों से अभी तक पुलिस द्वारा 7 पानी की मोटर सहित व एक बाइक बरामद की गई। आरोपियो की गिरफ्तारी में प्रधान आरक्षक ईश्वर भूरिया, अब्दुल रऊफ व महिला आरक्षक विजया, सैनिक बाबूलाल मकवाना व रितुराज चौहान की भूमिका रही।

Facebook
Twitter
WhatsApp

यह भी पढ़ें I

error: Content is protected !!