सरदारपुर। प्रांतीय पटवारी संघ के आव्हान पर सरदारपुर में पटवारियों ने एसडीएम आशा परमार को मुख्यमंत्री एवं राजस्व मंत्री के नाम पटवारियों की विभिन्न समस्याओ और मांगों के निराकरण को लेकर ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में बताया कि बप्रदेश के समस्त पटवारी अन्नदाता किसानों के हित में शासन की महत्वपूर्ण योजना राजस्व महा-अभियान 3.0 को पूर्ण निष्ठा के साथ सफल करने हेतु कार्य निष्पादित किया है।
प्रदेश के समस्त पटवारी लगातार मेहनत कर के किसानों की भूमि की आधार E-KYC अपनी क्षमतानुसार की जा रही है। लोकल सर्वेयरों एवं CSC सेन्टर के माध्यम से किसानों को सूचित कर लगातार कैंप आयोजित करके फार्मर रजिस्ट्री का कार्य किया जा रहा है, किंतु इसके क्रियान्वयन में आने वाली व्यवहारिक कठिनाईयों एवं समस्याओं पर भी सहानुभूति पूर्वक विचार किया जाए। पटवारी अपने अन्य समकक्षीय संवर्ग के कर्मचारियों की तुलना में हमेशा से ही उपेक्षा का शिकार रहा है। अव्वल आने की अंधी दौड़ में प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा की जाने वाली दंडात्मक कार्यवाहियों एवं मानसिक प्रताड़नाओं से पटवारी की रक्षा की जाए एवं उस पर रोक लगाईं जाए।
ज्ञापन में पटवारियों ने फार्मर रजिस्ट्री व आधार ई.के. व्हाय.सी, पटवारियों को तकनीकी संसाधन लेपटॉप व मोबाइल उपलब्ध करवाने सहित विभिन्न मांगे भी रखी गई। ज्ञापन के दौरान हीरालाल नलवाया, राधेश्याम गोयल, आरसी खेतड़िया, हेमराज धावड़ सहित सरदारपुर तहसील क्षेत्र के अनेक पटवारी मौजूद रहे।