ब्रेकिंग

गुमानपुरा में अखिल भारतीय सीरवी महासभा के शपथ ग्रहण समारोह का हुआ आयोजन, डॉ. राज वर्फ़ा ने कहा- समाज विकास का पहिया संस्कार केंद्र से होकर गुजरे

रिंगनोद। हमारे बच्चे अच्छे पढ़-लिखकर विदेशों में धन अर्जित करें और उनके माता-पिता यहां दर-दर की ठोकर खाये, ऐसा समाज विकास हमें स्वीकार नहीं है। समाज विकास का पहिया संस्कार केन्द्रों से होकर गुजरे। उक्त बात अखिल भारतीय सिर्वी महासभा मध्यप्रदेश के केन्द्रीय समिति सदस्य, प्रान्तीय पदाधिकारियों एवं प्रतिनिधियों के शपथ-ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल धार जिले के पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी डॉक्टर राज जी बर्फा ने कही। उन्होंने यह भी कहा कि हमारे अनेक युवा बिना किसी पद के भी समाज हित का जिम्मेदारीपूर्ण कार्य कर रहे हैं। आने वाले दिनों में यही युवा टोली गांव-गांव जाएगी, जनसंपर्क करेगी और समाज जागरण की अलख जगाएगी।

वही बड़वानी नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष रामलाल मुकाती ने कहा कि कर्म की गठरी से निःस्वार्थ भाव की सेवा महकना चाहिए। समाज ने आप को जो जिम्मेदारी सौंपी है उस कसौटी पर आप खरे उतरकर अपना योगदान दे। इस अवसर पर प्रान्तीय पर्यवेक्षक वर्दीचन्द चोयल, पूर्व प्रान्तीय अध्यक्ष मनोहरलाल मुकाती, कैलाश मुकाती, सीए भगवान लछेटा ने भी सम्बोधित किया।

ग्राम गुमानपुरा में सिर्वी समाज मांगलिक भवन में रविवार को आयोजित समारोह में वरिष्ठ समाजसेवी एवं पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष डॉक्टर राज बर्फा, बड़वानी नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष रामलाल मुकाती, प्रान्तीय पर्यवेक्षक वर्दीचन्द चोयल, पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष मनोहरलाल मुकाती, कैलाश मुकाती, सीएभगवान लछेटा, उज्जैन ट्रस्ट अध्यक्ष भगवानसिंह चौहान, ओम्कारेश्वर ट्रस्ट अध्यक्ष केशरसिंह हम्मड़, राजगढ़ ट्रस्ट अध्यक्ष प्रेमचन्द काग, इन्टरनेशनल स्कूल बड़वानी अध्यक्ष हरिराम राठौर, वरिष्ठ समाजसेवी बाबूलाल चौधरी, गुमानपुरा के समाजसेवी नन्दाजी मोलवा, 102 वर्षीय बासा मन्ना परवार की उपस्थिति में आई माता का पूजन कर समारोह का शुभारंभ किया गया। रानी चौधरी ने माताजी की वन्दना की।

प्रदेश के विभिन्न जिलों से उपस्थित जिलाध्यक्षो ने मंचासीन अतिथियों का स्वागत किया। स्वागत उद्बोधन सरदारपुर मालवा क्षेत्र जिलाध्यक्ष प्रेमचन्द्र सोलंकी ने दिया। कार्यक्रम में मंचासीन अतिथियों द्वारा उपस्थित मनोनीत पदाधिकारियों एवं प्रतिनिधियों को समर्पण के साथ निःस्वार्थ भाव से समाज की सेवा करने का मार्गदर्शन प्रदान किया गया।

मुख्य अतिथि डॉ. राज बर्फा व रामलाल जी मुकाती ने सभी केन्द्रीय समिति सदस्य, प्रान्तीय पदाधिकारियों एवं सरदारपुर जिला व तहसील तथा गुमानपुरा ग्राम ईकाई पदाधिकारियों को पद की शपथ दिलाई। शपथ-ग्रहण करने के बाद नवागत प्रदेश अध्यक्ष कांतिलाल गेहलोत एवं महासचिव देवेन्द्र सतपुड़ा एवं निवर्तमान अध्यक्ष भगवान लछेटा का गुमानपुरा के सिर्वी समाज सकल पंचों द्वारा साफा पहनाकर स्वागत किया गया।

शपथ-ग्रहण पश्चात प्रान्तीय अध्यक्ष कांतिलाल गेहलोत ने कहा कि समाज के वरिष्ठ जनों के मार्गदर्शन एवं सभी के सहयोग से इन्दौर में शिक्षा का महत्वपूर्ण केन्द्र स्थापित किया जाएगा जिससे समाज के बच्चों को उच्च शिक्षा ग्रहण करने में सुविधा हो। इसी के साथ कृषि,व्यापार सहित समाज के चहुंमुखी विकास और उन्नति का मार्ग प्रशस्त करने हेतु पुरा प्रयास करेंगे। कार्यक्रम का संचालन मोहन बर्फा कोणदा ने किया एवं आभार रितेश चौधरी ने व्यक्त किया। इस अवसर पर केन्द्रीय समिति के वरिष्ठ सदस्य, प्रान्तीय पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि, प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों के जिलाध्यक्ष एवं महासचिव, तहसील अध्यक्ष एवं महासचिव सहित सरदारपुर जिला एवं तहसील व ग्रामीण इकाईयों के पदाधिकारी और सक्रिय समाजसेवी एवं मातृ शक्ति उपस्थित रहे।

Facebook
Twitter
WhatsApp

लेटेस्ट न्यूज़

Related Post

error: Content is protected !!