राजगढ़ – 28 हजार का ईनामी बदमाश गिरफ्तार, सायबर सेल, थाना राजगढ़ व टांडा पुलिस ने की संयुक्त कार्रवाई, कई गंभीर अपराधों में था फरार

राजगढ़। पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 28 हजार रुपये के इनामी बदमाश रमेश पिता भूरु को गिरफ्तार किया है। आरोपी चोरी, लूट और गंभीर अपराधों में फरार था और उस पर राजगढ़ और अमझेरा थाने में 6 अपराध दर्ज थे।

पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार डॉ. इंद्रजीत बाकलवार के मार्गदर्शन में फरार बदमाशों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सायबर सेल धार प्रभारी प्रशांत गुंजाल को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी रमेश अपने गांव गुडा आने वाला है। सूचना के आधार पर सायबर सेल टीम, थाना टाण्डा और थाना राजगढ पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से ग्राम गुडा में दबिश दी। पुलिस को देखकर भाग रहे आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ में उसने अपना नाम रमेश पिता भूरु अनारिया निवासी गुडा थाना टाण्डा जिला धार बताया। आरोपी रमेश पर अमझेरा और राजगढ़ थानों 6 अपराध दर्ज थे।

आरोपी की गिरफ्तारी के लिए थाना राजगढ और अमझेरा पुलिस द्वारा भरसक प्रयास किए जा रहे थे, परंतु आरोपी शातिर होकर अपना निवास स्थान बदल कर रह रहा था। पुलिस अधीक्षक धार द्वारा आरोपी रमेश की गिरफ्तारी पर 28 हजार के ईनाम की घोषणा की थी।

आरोपी की गिरफ्तारी में राजगढ थाना प्रभारी निरीक्षक दीपकसिंह चौहान, टाण्डा थाना प्रभारी निरीक्षक, संजय रावत, सायबर सेल प्रभारी प्रशांत गुंजाल, रामसिंह गौड, सैय्यद अहमद, बलराम, राजेश सिंह चौहान, सर्वेश, विजय भाटी, प्रेमपालसिंह चौधरी, भानु प्रताप सिंह, रोहित नरगावे, दिलिप, राकेश, विरेन्द्रसिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Facebook
Twitter
WhatsApp

यह भी पढ़ें I

error: Content is protected !!