राजगढ़ – करोड़ों की संपत्ति छोड़कर संयम के मार्ग पर चलने वाले थांदला निवासी ललित भंसाली का किया बहुमान

राजगढ़। 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया पर झाबुआ जिले के थांदला में प्रवर्तक श्री जिनेंद्रमुनि जी द्वारा दीक्षा ग्रहण करने वाले थांदला निवासी ललित भंसाली का राजगढ़ नगर में बहुमान किया गया।

मुमुक्षु ललित भंसाली ने श्री धर्मदास स्वाध्याय संघ में अनेक वर्षों तक स्वाध्याय सेवाएं दी। राजगढ़ में महावीर भवन श्री वर्धमान स्थानक वासी जैन श्रावक संघ के द्वारा बहुमान संघ की ओर से माला व शाल से किया गया।

दीक्षार्थी भाई ने श्री संघ के सभी सदस्यों को 30 अप्रैल को होने जा रही दीक्षा में पधारने का निमंत्रण भी दिया। बताया कि संयम मार्ग बहुत सरल मार्ग है। संसार मार्ग से अच्छा मार्ग संयम मार्ग है। इस दौरान संचालन एस कुमार बुरड़ ने किया जानकारी श्री संघ के मीडिया प्रभारी हितेश वागरेचा दी।

Facebook
Twitter
WhatsApp

यह भी पढ़ें I

error: Content is protected !!