राजगढ़। नगर में एमपीईबी परिसर स्थित करंट वाले हनुमानजी मन्दिर पर भव्य रूप से श्री हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर मंदिर पर विभिन्न धार्मिक आयोजन हुए।
प्रातः हनुमान जी का अभिषेक किया गया। वही अखंड रामायण पाठ का भी आयोजन। दोपहर में महाआरती के पश्चात भव्य भंडारे का आयोजन हुआ। जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने शामिल होकर भोजन प्रसादी ग्रहण की।
आयोजन में पंडित मनोहर शर्मा, शांतिलाल कनेरिया, गोपाल पारीक, सुभाष शर्मा,जालम जाधव, सत्यनारायण वैष्णव, नारायण राव, मुजाहिद बैग, रतनलाल चौहान, कैलाश वर्मा, सचिन परदेसी, अभय जैन,विजय परदेसी, दीपेश सोनी, विवेक परदेसी, यशवंतसिंह, रमेशसिंह सहित अन्य लोगो ने व्यवस्थाएं संभाली।