राजगढ़। श्री राजेंद्र सूरि शासकीय महाविद्यालय सरदारपुर-राजगढ़ में भारतीय ज्ञान परम्परा प्रकोष्ठ द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह प्राचार्य प्रो .एल एस अलावा एवं नोडल अधिकारी प्रो.सरिता जैन के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष, महाविद्यालय के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष एवं वरिष्ठ अभिभाषक धर्मेन्द्र मण्डलोई थे। अध्यक्षता प्राचार्य प्रो.एल एस अलावा ने की विशेष अतिथि जनभागीदारी समिति सदस्य आशीष जैन थे।
कार्यक्रम के प्रारंभ में सभी अतिथियों ने मां सरस्वती तथा आचार्य भगवंत श्री राजेन्द्र सूरिश्वर जी महाराज साहेब के चित्र पर माल्यार्पण कर पूजन किया। डॉ डी एस मुजाल्दा एवं लालिमा विजयवर्गीय ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।
मुख्य अतिथि मण्डलोई ने विद्यार्थियों को खेलों के क्षेत्र में तथा महाविद्यालय की अन्य शैक्षणिक तथा शैक्षणेत्तर गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया ताकि वे अपना भविष्य बना सके। वही आशीष जैन ने गुरु के प्रति समर्पण एवं सम्मान के लिए प्रेरित किया। महाविद्यालय के भारतीय ज्ञान परम्परा की अकादमिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के अन्तर्गत जिन विद्यार्थियों ने महाविद्यालय स्तर जिला स्तर एवं संभाग स्तर पर श्रेष्ठ प्रदर्शन किया उन सभी का सम्मान प्रतिभा सम्मान समारोह के अंतर्गत किया गया। कुमारी आयुषी सिंगर बीएससी द्वितीय वर्ष ने निबंध प्रतियोगिता में महाविद्यालय में प्रथम जिला स्तर पर द्वितीय एवं संभाग स्तर पर जिले का प्रतिनिधित्व किया महाविद्यालय द्वारा शील्ड एवं प्रमाण पत्र प्रदान किये इसी प्रकार भाषण प्रतियोगिता में नमिष भंडारी ने महाविद्यालय स्तर पर प्रथम जिला स्तर पर द्वितीय तथा संभाग में जिले का प्रतिनिधित्व किया तथा लक्ष्यदीप चौधरी ने प्रश्न मंच प्रतियोगिता में जिला स्तर पर द्वितीय तथा संभाग स्तर पर महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व किया इस हेतु उन्हें शील्ड एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

खेल गतिविधि में महाविद्यालय का गौरव बढ़ाने वाले विद्यार्थियों का सम्मान भी किया गया खेल प्रभारी डॉ राकेश शिंदे तथा खेल अधिकारी डॉ रीना खांडेकर के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। कुमारी मधुबाला ने 100 मी हरडल रेस में राज्य स्तर पर गोल्ड मेडल प्राप्त किया कबड्डी प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करते हुए राज्य स्तर पर भाग लिया। फरदीन खान डिस्क में सम्भाग स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त किया। इन्हें कांस्य पदक प्रदान किया गया तथा आयुष काग ने टेबल टेनिस में संभाग स्तर पर विजेता रहे इन्हें सिल्वर मेडल प्राप्त हुआ। फुटबॉल में भी इन्होंने संभाग स्तर पर प्रतिभागिता की कुमारी सुनीता आनरे ने पिट्टू गेम में जिला स्तर पर विजेता होकर संभाग स्तर पर विजेता टीम में शामिल थी इन सभी का महाविद्यालय द्वारा शील्ड एवं प्रमाण पत्र देखकर सम्मान किया गया।
राष्ट्रीय बालिका दिवस पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में लक्ष्यदीप चौधरी और कुमारी आयुषि सिंगार का सम्मान किया गया। अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में अंजलि कुमावत एवं आयुषी सिंगर का सम्मान किया गया तथा प्रश्न मंच प्रतियोगिता में कुमारी मधुबाला लछेटा, कुमारी अंजली कुमावत। मूमल प्रजापत ,करण भिडे,शंकर मोहन आदि का सम्मान किया गया तथा प्रश्न मंच प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतियोगियों का सम्मान किया गया।
नोडल अधिकारी प्रो.सरिता जैन ने भारतीय ज्ञान परम्परा की समिति का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में डॉ डी एस मुजाल्दा, डॉ मोहित सिंह चौहान, डॉ निधि वाजपेई, लालिमा विजयवर्गीय, डॉ राधा अलांसे, बसंती मुजाल्दा, स्नेहलता मण्डलोई, डॉ जितेन्द्र भगोरे, डॉ राकेश शिंदे , श्री महेन्द्र अलावा,श्री दीपेश डॉंगी का सहयोग रहा।
कार्यक्रम में प्रो.आर के जैन, डॉ ममता दास, विजया दरबार, महेश उपाध्याय, अजय राठौर, कमलेश चौहान, खुशी गेहलोत, मीना अलावा, योगेश सांखला, बिंदु गोखले, इंदरसिंह तथा महाविद्यालय के छात्र -छात्राए उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ मोहित सिंह चौहान ने किया तथा आभार डॉ जितेन्द्र भगोरे ने व्यक्त किया।